Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लाइंड आइटम को लेकर परिणीति चोपड़ा का भड़का गुस्सा कहा फिमेल एक्ट्रेस के बीच नहीं होती कोई कैटफाइट

ब्लाइंड आइटम को लेकर परिणीति चोपड़ा का भड़का गुस्सा कहा फिमेल एक्ट्रेस के बीच नहीं होती कोई कैटफाइट

ब्लाइंड आइटम को लेकर परिणीति चोपड़ा ने कहा इस तरह की खबरों में कोई हकीकत नहीं होती है, किसी एक शख्स के द्वारा की गई बात जब कई लोगों तक पहुंचती है तो वो गॉसिप बन जाती है और फिर जब वो और लोगों तक पहुंचती है तो बड़ी खबर और फिर वो अफवाह का रूप ले लेती है. मैं ऐसा ही समझती हूं और ऐसा ही मैंने देखा भी है. इन खबरों में एक प्रतिशत की हकीकत होती है और इसी को ब्लाइंड आइटम कहा जाता है.'

Advertisement
Parineeti Chopra says blind items are getting out of control
  • January 3, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड को लेकर लोगों की ऐसी धारणा रहती है कि फिल्मों में काम करने वाली दो अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट आम बात है. हाल ही में एक वेबसाइट के ब्लाइंड आइटम में ये खबर दी गई थी कि वीरे दी वैडिंग में काम करने वाली सोनम कपूर और करीना कपूर के बीच तनातनी चल रही है. इसके अलावा भी एक फिल्म में काम करने वाली दो अभिनेत्रियों के बीच मनमुटाव हो जाता है लेकिन परिणीति चोपड़ा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

परिणीति ने कहा, ‘मैंने लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से साल 2011 में अपने करियर की शुरूआत की थी जिसमें चार एक्ट्रेस थीं. इसके अलावा मैंने साल 2013 में शुद्ध देसी रोमांस में काम किया जिसमें वाणी कपूर लीड रोल में थीं. 2017 में मैंने फिल्म गोलमाल अगेन में काम किया जिसमें करीब 19 एक्टर्स थे. इसमें तब्बू मैम के साथ मैंने काम किया तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही सिनेरीयो होता है जिसमें को-स्टार्स साथ मिलते हैं और एक साथ बहुत अच्छे से काम करते हैं.’

वहीं परिणीति से जब ये पूछा गया कि क्या कभी उन्हें इस तरह की अफवाह का सामना करना पड़ा है तो इस पर परिणीति ने कहा,’किसी एक शख्स के द्वारा की गई बात जब कई लोगों तक पहुंचती है तो वो गॉसिप बन जाती है और फिर जब वो और लोगों तक पहुंचती है तो बड़ी खबर और फिर वो अफवाह का रूप ले लेती है. मैं ऐसा ही समझती हूं और ऐसा ही मैंने देखा भी है. इन खबरों में एक प्रतिशत की हकीकत होती है और इसी को ब्लाइंड आइटम कहा जाता है.’

परिणीति ने कहा कि सोनम ने इस तरह की गलत खबरों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी और कहा था कि दो फिमेल एक्ट्रेस एक साथ काम करती है जिसको लेकर इस तरह की गलत खबरें उठती हैं. हम दिन रात एक साथ मिलकर काम करते हैं मेहनत से काम करते हैं और एक अफवाह ब्लाइंड आइटम इन सभी चीजों पर पानी फेर देता है.

बिग बॉस की Ex कंटस्‍टेंट और सलमान खान के साथ काम कर चुकीं महक चहल का बाथटब सीन हुआ लीक

जूही परमार ने सचिन श्रॉफ से तलाक की बताई वजह, शादी के पहने दिन से नहीं निभ पा रहा था रिश्ता

 

 

 

Tags

Advertisement