Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parineeti Chopra Photo: परिणीति चोपड़ा ने मासूम सा पोज देकर जीता फैंस का दिल

Parineeti Chopra Photo: परिणीति चोपड़ा ने मासूम सा पोज देकर जीता फैंस का दिल

Parineeti Chopra Photo: परिणीति चोपड़ा अपने फैंस का दिल इन दिनों जीत रही हैं. अपनी नई फोटो में वह बेहद ही सुदंर दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस फोटो का क्रेडिट एक्टर अक्षय कुमार को दिया है. इस फोटो में वह फलाइट में बैठी हुई बाहर की साइड देख रही हैं.

Advertisement
  • December 15, 2018 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक रंग की ड्रेस,ब्लैक चश्मा और ब्लैक घड़ी पहन रखी है. ये फोटो फलाइट की है. इस फोटो में वह कौने वाली सीट पर बैठी हुई हैं और फलाइट से बाहर की तरफ देख रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने इस फोटो का क्रेडिट एक्टर अक्षय कुमार को दिया है. पिछले 14 घंटे में डाली गई इस फोटो में अभी तक 430,382 लाइक मिल चुके हैं. इसके साथ ही दर्शकों ने इस फोटो में जमकर कमेंट भी किए हैं. परिणीति चोपड़ा आम तौर पर अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं.

परिणीति चोपड़ा ने पिछले बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी में नजर आई थीं.इसके लिए इन्हेंने इनके संगीत में जमकर डांस भी किया था और दोनों की लव स्टोरी को दिखाने के लिए एक एक्ट भी किया था प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने बहुत पसंद किया था.

https://www.instagram.com/p/BrXqFLugpPn/

परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.  हरियाणा के  अंबाला में पैदा होने वाली परिणीति चोपड़ा  एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती है थी उनकी झुकाव बैंक निवेशकर्ता में था,लेकिन कई कारणवंश वह यह नही बनीं और अभिनय  की दुनिया में में आई.यहां इन्होंने कई हिट फिल्मों में काम   किया. इसके लिए  इन्हें कई आवर्ड भी मिल  चुके हैं. इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा कई  विज्ञापनों में भी नजर आ चुही है और बॉलीवुड के कई स्टेज शो में भी आम तौर पर देखी जाती है. अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए परिणीति चोपड़ा  हमेशा योगा पर बहुत ध्यान देती हैं.

Namaste England Poster: परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का रोमांटिक पोस्टर रिलीज

Sidharth Malhotra parineeti chopra Jabariya Jodi film Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का टीजर आउट, रिलीज डेट भी आई सामने

https://www.instagram.com/p/BoqTfQZAG2U/

 

 

 

Tags

Advertisement