मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी हमारे और आपके जैसे खाने की बहुत ज्यादा शौकीन हैं. लेकिन अबकी बार वह अपना खुद का अलग ही फूड कॉम्बिनेशन वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.जिसको देखकर आप को भी भूख लग जायेेगी. अभी हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में परिणीति अपने द्वारा बनाए गए यूनिक फूड फ्यूज़न के बारे में लोगों को बता रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ग्लूटेन-फ्री टोस्ट का एक पीस लेती हैं, जिसके ऊपर थोड़ा एवोकाडो डालती है, फिर सांबर से भरे बाउल में डुबोती है, और खाने से पहले उसके ऊपर कुछ इमली चटनी डालती है. जब उनसे पूछा गया कि पूछा गया कि इसका टेस्ट कैसा है तो उन्होंने जवाब दिया, “बहुत अच्छा.” वीडियो के कैप्शन में परिणीति ने लिखा, “न्यू डिश अनलॉक हुआ.”
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से पहले भी कई एक्ट्रेस ने ऐसा किया है. एक्ट्रेस के लिए फूड कॉम्बिनेशन ट्राई करना और और उसको अपने फैंस के साथ शेयर करना कोई नई बात नहीं है. फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी खुलासा कर चुकीं हैं कि वह लेज़ चिप्स के साथ दही चावल खाती हैं सिर्फ ये ही नहीं वह लेज़ को नूडल्स के साथ भी मिलाकर खाती हैं. लाइव सेशन में रश्मिका ने एक बार कहा था कि, “मैं अजीब फूड कॉम्बो शौकीन हूं, आप जानते हैं. मैं रसम के साथ बिरयानी खाती थीं,
रश्मुिका ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे मत देखो… और मेरे पास दही चावल की यह चीज है.” लेज़ के साथ जो हम में से अधिकांश ने किया है. यह कॉम्बीनेशन बहुत अच्छा है, मैं मज़ाक नहीं कर रही हूं कि यह वास्तव में अच्छा है. नूडल्स के साथ लेज को मिलाना मुझे पसंद है, मैं चावल, दाल और दही को किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर खाती हूं. मैं दही में बहुत कुछ मिलाती हूं और खाती हूं, रश्मिका ने कहा कि मेरा मानना है कि एक बार जब यह आपके पेट में चला जाता है तो यह वैसे भी मिक्स हो जाता है, तो क्यों न इसे मिलाएं और खुद ही खाएं.”
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरियल किया था डेब्यू, पुराने वीडियो दिखीं एक्ट्रेस
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…