Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parineeti Chopra Oops Moment : परिणीति चोपड़ा हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, लाइट पड़ते जो दिखा उससे हुई शर्मिंदगी

Parineeti Chopra Oops Moment : परिणीति चोपड़ा हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, लाइट पड़ते जो दिखा उससे हुई शर्मिंदगी

Parineeti Chopra Oops Moment नई दिल्ली, Parineeti Chopra Oops Moment कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियां ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. इस बार ऐसा परिणीति चोपड़ा के साथ हुआ. जहां मीडिया के साथ मिलते वक़्त उनपर लाइट पड़ते ही वो दिखा जो नहीं दिखना चाहिए था. फैशन कभी भारी भी पद सकता है इसका सबसे […]

Advertisement
Parineeti Chopra Oops Moment : परिणीति चोपड़ा हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, लाइट पड़ते जो दिखा उससे हुई शर्मिंदगी
  • February 6, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Parineeti Chopra Oops Moment

नई दिल्ली, Parineeti Chopra Oops Moment कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियां ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. इस बार ऐसा परिणीति चोपड़ा के साथ हुआ. जहां मीडिया के साथ मिलते वक़्त उनपर लाइट पड़ते ही वो दिखा जो नहीं दिखना चाहिए था.

फैशन कभी भारी भी पद सकता है इसका सबसे आसान उदाहरण हमारे बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं. जहाँ पिछले दिनों ऐसा ही कुछ परिणीति चोपड़ा के साथ हुआ. पिछले दिनों अभिनेत्री एक पार्टी में पहुंची थी. जहाँ उन्होंने टीशर्ट के साथ जीन्स पहनी थी. जहाँ मीडिया के संपर्क में आने के बाद जब उनपर रौशनी पड़ी तो वह दिखा जिसे नहीं दिखना चाहिए था.

दरअसल उनकी ये टीशर्ट कुछ ट्रांसपेरेंट थी. जिसके कारण लाइट पड़ते ही परिणीति ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी. उनके टॉप में नेट के कपडे का जाल लगा था. जो उनके लिए जी का जंजाल साबित हुआ. उनकी ये तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई भी रहीं. ऐसा होने पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनका मज़ाक बनाया तो कई ने उनसे हमदर्दी भी जताई.

आपको बता दें की ये घटना साल 2014 की है. जहां परिणीति अपने अच्छे दोस्त मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में शरीक होने गयी थी. पर पार्टी ओवर होने के बाद जब वह बहार आकर मीडिया को पोज़ देने लगी तो वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी.

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement