Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संदीप और पिंकी फरार’ से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक आया सामने, बिजनेस टायकून के अवतार में दिखी ‘पिंकी’

‘संदीप और पिंकी फरार’ से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक आया सामने, बिजनेस टायकून के अवतार में दिखी ‘पिंकी’

अर्जुन कपूऱ के बाद अब फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'संदीप और पिंकी फरार' के इस लुक में परिणीति चोपड़ा किसी बिजनेस टायकून से कम नजर नहीं आ रही हैं. इससे पहले परिणीति गोलमाल अगेन में नजर आई थीं.

Advertisement
  • November 13, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: गोलमाल अगेन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है, ‘संदीप और पिंकी फरार’ में परिणीति चोपड़ा के साथ अर्जुन कपूर लीड किरदार में नजर आएंगे. इस बीच फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. हाल ही में फिल्म मेकर्स ने ‘संदीप और पिंकी फरार’ से अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक रिवील किया था. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी इससे पहले ‘इश्कजादे’ में नजर आई थी.

परिणीति चोपड़ा के इस लुक को ‘संदीप और पिंकी फरार’ के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. ‘संदीप और पिंकी फरार’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में परिणीति चोपड़ा एक कॉपरेटिव महिला के तौर पर नजर आ रही हैं. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में परिणीति चोपड़ा ब्लैक कलर के ब्लेजर के साथ फॉरमल ब्लैक स्ट्राइप शर्ट पहने नजर आ रही हैं.

खास बात यह है कि परिणीति चोपड़ा की ‘संदीप और पिंकी फरार’ से दो लुक की तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में परिणीति चोपड़ा जहां ब्लैजर यानि जैकेट पहने नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में परिणीति चोपड़ा बिना जैकेट के सिर्फ शर्ट पहने नजर आ रही हैं.

‘संदीप और पिंकी फरार’ मूवी से सामने आए इस लुक में परिणीति ऑवल चश्मा लगाए सट्रेट बालों में एकदम बिजनेस वुमेन लग रही हैं. परिणीति चोपड़ा का ऐसा पहला लुक है, इससे पहले वो इस अवतार में नजर नहीं आई हैं. इससे पहले ‘संदीप और पिंकी फरार’ से अर्जुन कपूर का जो लुक सामने आया था उसमें अर्जुन कपूर भी काफी अलग अवतार में नजर आए थे. दरअसल, ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिसवाले के लुक में दिखे थे. खबरों की मानें तो यश राज चोपड़ा के बैनर तले बन रही यह फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ अगले साल अगस्त में रिलीज की जाएगी.

बिग बॉस 11, 13 नवंबर एपिसोड Video: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के करीब आने से भड़के आकाश ददलानी

Fukrey Returns trailer: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट समेत मस्ताने ‘फुकरों’ को दोबारा सताने आई ‘भोली पंजाबन’ रिचा चड्ढा

https://youtu.be/eeMlgcvAD-Y

https://youtu.be/BnwpjtqncvA

 

Tags

Advertisement