नई दिल्ली : आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की रिंग सेरेमनी 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. इस खास मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे।
आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई को बहुत धूमधाम से दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता और बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी आए हुए थे. सीएम केजरीवाल कपल की सगाई में शामिल होकर उन्हें जीवन की नयी शुरूआत की बधाई दी. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राघव और परिणीति के साथ फोटो भी शेयर की.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए ट्वीट पर राघव चड्ढा ने भी री-ट्वीट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. राघव ने री-ट्वीट करते हुए खुद को सीएम केजरीवाल का छोटा सा साथी बताया है. राघव ने आगे लिखा, “सर, आपने अपना आशीर्वाद देकर हमारे खास दिन को और भी ज्यादा खास बना दिया है. हम दोनों की तरफ से आपका और आपके परिवार का दिल से आभार व्यक्त करता हुँ. आपका ये छोटा सा साथी, आज जीवन की एक नयी पारी की शुरूआत कर रहा है, कामना करता हूं कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही सदा हम पर बना रहे.”
राघव और परिणीति की सगाई में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी आईं थी. सीएम ने नए जोड़े को सगाई के लिए बहुत शुभकामनाएं दी और लिखा कि जिंदगी के नए सफर के लिए पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भागवान आप दोनों को सदैव ऐसे ही खुश रखें.
ईश्वर की बनाई ये खूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे. इस ट्वीट का जवाब राघव चड्ढा ने री-ट्वीट करके दिया है.13 मई की शाम को कपल की सगाई की फोटोज भी सामने आईं थी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. सगाई के बाद नए जोड़े ने मीडिया के सामने आकर भी तस्वीरें खिंचाई और शुभकामनाओं के लिए सबको धन्यवाद भी कहा.
Parineeti Chopra Raghav Chadha : परिणीति चोपड़ा का घर सजा दुल्हन की तरह, सगाई की तैयारियां शुरू
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…