Advertisement

Raghav Chadha के साथ शादी की बात पर शरमाई Parineeti Chopra, मुस्कुराते हुए दिया रिएक्शन

मुंबई: ये तो सब जानते है कि बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. कई सेलेब्स ने फिल्मी सितारों को छोड़कर नेता से शादी कर इस बात को साबित किया है. इसी के चलते एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बाद अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी घर बसाने के लिए एकदम तैयार हैं. मीडिया […]

Advertisement
Raghav Chadha के साथ शादी की बात पर शरमाई Parineeti Chopra, मुस्कुराते हुए दिया रिएक्शन
  • March 29, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ये तो सब जानते है कि बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. कई सेलेब्स ने फिल्मी सितारों को छोड़कर नेता से शादी कर इस बात को साबित किया है. इसी के चलते एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बाद अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी घर बसाने के लिए एकदम तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी कर सकती हैं. हालांकि अब तक इस शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, हाल ही में जब परिणीति चोपड़ा से इन खबरों को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए अपना रिएक्शन दिया.

शादी की खबर पर परिणीति ने किया ऐसे रिएक्ट

parineeti chopra blushing when asked about wedding rumours with raghav  chadha fan says lagta hai rishta pakka ho gaya video slt | राघव चड्ढा संग  शादी के सवाल पर शर्म से लाल

कल यानी 28 मार्च 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर देखा गया. इस बीच उनसे राघव चड्डा संग शादी को लेकर सवाल किया गया. अभिनेत्री ने राघव चड्ढा संग अपनी शादी की बात पर कुछ बयान तो नहीं दिया, लेकिन परिणीति की मुस्कुराहट ने इस सवाल का जवाब दे दिया. आपको बता दें कि शादी का सवाल सुनकर अभिनेत्री शर्म से लाल हो रही थीं. मीडिया के सवाल करने के बाद एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया पर वह शरमाते हुए आगे बढ़ गई. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट पहने नजर आई.

Marriage on cards? Parineeti Chopra blushes as paps ask her about  engagement with Raghav Chadha [WATCH VIDEO] - IBTimes India

क्या परिणीति-राघव की हो गई है सगाई!

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा को आप सांसद ने दी ट्विटर पर शुभकामनाएं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने नेता राघव चड्डा से सगाई भी कर ली है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने तो दोनों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी शेयर किया. इस ट्वीट में संजीव ने लिखा था कि, “मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से मुबारकबाद देता हूं. दोनों प्रेम, खुशी और कंपैनियनशिप के साथ ब्लेस रहें. मेरी शुभकामनाएं हैं.” इससे पहले रूमर्ड कपल को एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया था.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement