परिणीति चोपड़ा और राजकुमार राव जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे, अनुराग बसु ने परिणीति चोपड़ा को अपनी फिल्म लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल में साइन कर लिया है, इसी फिल्म में राजकुमार राव भी नजर आएंगे, परिणीति चोपड़ा पिछले काफि समय से अनुराग बसु के साथ काम करना चाहती थी
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुराग बसु की अपनी सुपरहिट फिल्म लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल बनाने की तैयारी में इनदिनों बिजी चल रहे हैं वहीं खबरें आ रही है कि अनुराग बसु ने अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में परिणीति चोपड़ा को साइन कर लिया है, वहीं खबरें ये भी है कि परिणीति चोपड़ा के साथ राजकुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगें.
परिणीति चोपड़ा पिछले काफी समय से अनुराग बसु के साथ काम करना चाहती है. ऐसे में उन्हें मेट्रो के सीक्वल की स्कि्प काफी पसंद आई और उन्होंने अनुराग बसु की फिल्म के लिए हां कह दिया. अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो एक सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म में काफी बड़ी कास्ट थी, फिल्म की काहनी मेट्रो शहर की थी जिसमे लोगों की निजी जिंदगी की परेशानी के बारे में दिखाया गया था.
परिणीति इनदिनों अर्जुन कपूर के साथ फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आएंगी, फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, फिल्म में पंजाब से लेकर लंदन का पूरा सफर दिखाया जाएगा, परिणीति और अर्जुन के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वहीं राजकुमार राव की फिस्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है राजकुमार राव की फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल की सगाई और शादी का पूरा प्लान
बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र शेड्यूल खत्म होने के बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग की जमकर पार्टी