Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लग गए काम पर, फिल्म नमस्ते इग्लैंड की शूटिंग शुरू

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लग गए काम पर, फिल्म नमस्ते इग्लैंड की शूटिंग शुरू

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी बेस्ड होगी. नमस्ते इग्लैंड फिल्म की शुरुआत अमृतसर और लुधियाना से होगी. मीडिया के अनुसार फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Namastey England
  • February 23, 2018 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अर्जुन और परिणीति ने फोटो शेयर किया है. जिससे संकेत मिलते हैं कि दोनों स्टार्स काम पर लग चुके हैं. इस फिल्म की खास बात ये रहने वाली है कि इसकी शूटिंग कई अलग अलग देशों में की जाएगी. हाल में ही नमस्ते इंग्लैंड फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म की सेक्सफुल होने की मनोकामना करते हुए अमृतसर के गोल्डन में मत्था टेका.

इस फिल्म की शूटिंग शुरू कई पड़ावों में पूरी की जाएगी. नमस्ते इग्लैंड फिल्म विपुल अमृतलाल शाह डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी जोनेरा बेस्ड होगी. नमस्ते इग्लैंड फिल्म की शुरुआत अमृतसर और लुधियाना से होगी जिसके बाद बांग्लादेश के ढाका के कुछ इलाकों में फिल्म को शूट किया जाएगा. फिल्म को मुंबई, पंजाब और यूनाइटेड किंगडम तीन शहरों में शूट किया जाएगा.

नमस्ते इग्लैंड से पहले निर्देशक विपुल शाह, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ ‘नमस्ते लंदन’ का निर्माण कर चुके हैं. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपर हिट रही थी. फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी बेस्ड थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. विपुल शाह नमस्ते लंदन का स्कीवल लेकर आएं हैं जिसमें अर्जुन और परिणीति की लीड रूप में होंगे. मीडिया के अनुसार फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

एली अवराम ने पद्मावत के गाने बिन्ते दिल पर किया बैली डांस, फैंस बोले- Awwwsome

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली; का नया गाना बंदेया रिलीज, अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज सुन हो जाएंगे मदहोश

प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल है ये अमेरिकी मॉडल, इंटरनेट पर मचा रही हैं धूम

Tags

Advertisement