Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Teaser: बेहद खौफनाक अवतार में दिखी अनुष्का शर्मा, रौंगट खड़े कर देगा परी का ये टीजर

Pari Teaser: बेहद खौफनाक अवतार में दिखी अनुष्का शर्मा, रौंगट खड़े कर देगा परी का ये टीजर

Pari Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म के टीजर में फिल्म की पूरी झलक मिल रही हैं. अनुष्का फिल्म में काफी डरावनी लग रही हैं. इस बार अनुष्का पर्दे पर हंसाने या रूलाने नहीं बल्कि डराने आने वाली हैं. अनुष्का दूध की बोतल से खून पी रही होती है जो कि काफी डराने वाला हैं.

Advertisement
Pari Movie Review
  • February 7, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में अनुष्का शर्मा काफी खौफनाक लग रही हैं. फिल्म के टीजर से साफ फिल्म की पूरी झलक सामने आ रही है. इस बार अनुष्का पर्दे पर हंसाने या रूलाने नहीं बल्कि डराने आने वाली हैं. फिल्म में अनुष्का का लुक बेहद ही डरावना लग रहा हैं. अनुष्का के लंबे नाखूनों से निकलता खून काफी डराने वाला हैं.

हाल ही अनुष्का ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. फिल्म के पोस्टर में अनुष्का किसी लड़के पीछे खड़ी दिख रही थी. पोस्टर में अनुष्का काफी डरावनी लग रही थी. दिखाई दे रही है.अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली पर यानी 2 मार्च के दिन रिलीज होने जा रही है. एक तरफ लोग होली के त्योहार का आनंद लेंगे तो उसी दिन अनुष्का ने भी पूरी तैयारी कर ली है अपने फैंस को डराने के लिए. आपको बता दें कि इसी दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु भी आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दी गई है.

https://www.instagram.com/p/Be2a_DeAu1o/?hl=en&taken-by=anushkasharma

ये भी पढ़े

ब्वॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन के साथ शादी की खबर पर बोलीं इलियाना डीक्रूज

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पीरियड्स पर की खुलकर बात, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए ऐसे कर रही हैं जागरूक

 

Tags

Advertisement