नई दिल्ली: अपने हनीमून से लौटीं अनुष्का शर्मा ने भारत में कदम रखते ही सबको डरा दिया. दरअसल अनुष्का ने मंगलवार रात अपनी आने वाली फिल्म परी का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया इसमें उनके डरावने लुक ने लोगों की नींद उड़ा दी और फिर बुधवार को फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज हुआ. इस पोस्टर में भी अनुष्का एक डरावनी छुड़ैल लग रही हैं ,इसके साथ ही एक भूत ने उन्हें पीछे से पकड़ रखा है. अब अनुष्का के साथ ये भूत कौन है इस बारे में तो हमे जानकारी नहीं लेकिन इस पोस्टर को आप भी देख कर जरूर डर जाएंगे.
बता दें फिल्म की कहानी एक परी की है, जो इंसानों की दुनिया में फंस जाती है. वैसे कहानी क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म को प्रॉसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अनुष्का के साथ परमबात्रा चट्टोपाध्याय भी हैं.
आपको बता दें दो मार्च को रिलीज होने वाली अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पहले नौ फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस बात की ऑफिशियल घोषणा हो गई है की परी होली के मौके पर दर्शकों को डराने आ रही है. ‘NH10’ और फिल्लौरी’ के बाद ‘परी’ अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है. अनुष्का शर्मा का ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है. परी की रिलीज के अलावा वो शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में भी नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का दमदर टीजर रिलीज हुआ. फिल्म में शाहरुख बौने के लुक में नजर आएंगे. खैर अनुष्का की फिल्म परी देखना होगा दर्शकों को डराने में कितनी कामयाब हो पाती है.
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…