Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीजर के बाद सामने आया ‘परी’ का पोस्टर अनुष्का शर्मा के साथ कौन है ये भूत

टीजर के बाद सामने आया ‘परी’ का पोस्टर अनुष्का शर्मा के साथ कौन है ये भूत

अनुष्का शर्मा ने मंगलवार रात अपनी आने वाली फिल्म परी का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया इसमें उनके डरावने लुक ने लोगों की नींद उड़ा दी और फिर बुधवार को फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज हुआ. इस पोस्टर में भी अनुष्का एक डरावनी चुड़ैल लग रही हैं ,इसके साथ ही एक भूत ने उन्हें पीछे से पकड़ रखा है.

Advertisement
pari poster
  • January 10, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अपने हनीमून से लौटीं अनुष्का शर्मा ने भारत में कदम रखते ही सबको डरा दिया. दरअसल अनुष्का ने मंगलवार रात अपनी आने वाली फिल्म परी का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया इसमें उनके डरावने लुक ने लोगों की नींद उड़ा दी और फिर बुधवार को फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज हुआ. इस पोस्टर में भी अनुष्का एक डरावनी छुड़ैल लग रही हैं ,इसके साथ ही एक भूत ने उन्हें पीछे से पकड़ रखा है. अब अनुष्का के साथ ये भूत कौन है इस बारे में तो हमे जानकारी नहीं लेकिन इस पोस्टर को आप भी देख कर जरूर डर जाएंगे.

 बता दें  फिल्म की कहानी एक परी की है, जो इंसानों की दुनिया में फंस जाती है. वैसे कहानी क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म को प्रॉसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अनुष्का के साथ परमबात्रा चट्टोपाध्याय भी हैं.

https://www.instagram.com/p/Bdw5c2GAmDz/?hl=en&taken-by=anushkasharma

आपको बता दें दो मार्च को रिलीज होने वाली अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पहले नौ फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस बात की ऑफिशियल घोषणा हो गई है की परी होली के मौके पर दर्शकों को डराने आ रही है. ‘NH10’ और फिल्लौरी’ के बाद ‘परी’ अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है. अनुष्का शर्मा का ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है. परी की रिलीज के अलावा वो शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में भी नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का दमदर टीजर रिलीज हुआ. फिल्म में शाहरुख बौने के लुक में नजर आएंगे. खैर अनुष्का की फिल्म परी देखना होगा दर्शकों  को डराने में कितनी कामयाब हो पाती है. 

https://www.instagram.com/p/BdvHrPBAB8W/?hl=en&taken-by=anushkasharma

 

अनुष्का शर्मा ने रात 10.30 बजे परी का डरावना वीडियो डालकर पहले तो लोगों को डराया और फिर कहा- स्वीट ड्रीम्स

पद्मावत और पैडमैन ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी और अनुष्का शर्मा की परी समेत 2018 में बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी टक्कर

 

Tags

Advertisement