Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Movie Review: डर क्या होता है यह अनुष्का शर्मा की परी देखकर खुद समझ जाएंगे

Pari Movie Review: डर क्या होता है यह अनुष्का शर्मा की परी देखकर खुद समझ जाएंगे

Pari Movie Review: अनुष्का शर्मा की फिल्म परी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अनुष्का के अलावा परम्ब्रता चैटर्जी, रिताभरी चक्रबर्ती, मानसी मुल्तानी और रजत कपूर जैसे स्टार फिल्म में हैं. परी फिल्म को देखने के बाद आप एक वाक्य जरुर बोलेंगे कि अनुष्का शर्मा वर्सेटाइल एक्टर हैं. अपनी एक्टिंग से कभी हसांने वाली तो रोलाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का ने परी फिल्म में सभी को डरा दिया है.

Advertisement
Pari Movie Review
  • March 2, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

परी
स्टार: अनुष्का शर्मा, परम्ब्रता चैटर्जी, रिताभरी चक्रबर्ती, मानसी मुल्तानी, रजत कपूर
निर्देशक: प्रोसित रॉय
रेटिंग: 3.5

मुंबई. सिनेमाघरों में होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज हो गयी है. अभीतक लोगों ने इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर देख ही फिल्म को एन्जॉय किया था. इस फिल्म को देखने के लिए, परी फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों के बीच उत्सुकता भर दिया था. आखिरकार आज लोगों को इस फिल्म को देखना का मौका मिल ही गया. परी फिल्म को देखने के बाद आप एक वाक्य जरुर बोलेंगे कि अनुष्का शर्मा वर्सेटाइल एक्टर हैं. अपनी एक्टिंग से कभी हसांने वाली तो रोलाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का ने परी फिल्म से सभी को डरा दिया है.

फिल्म परी की कहानी
अनुष्का शर्मा की परी फिल्म की कहानी अर्नब (परंब्रता चटर्जी) और पियाली( रिताभरी चक्रवर्ती) के मिलन से स्टार्ट होती है. जहां एक बार रास्ते में अर्नब की मुलाकात रुखसाना खातून (अनुष्का शर्मा) से होती है. जहां घटनाक्रम ऐसा घटता है कि अर्नब को रुखसाना को अपने साथ घर लाना पड़ जाता है. परी फिल्म की कहानी में पटकथा लेखक मोड़ तब लेकर आते हैं जब कहानी में हासिम अली (रजत कपूर) की एंट्री होती है. इस सीन के बाद फिल्म में कई सारे राजों का पर्दाफाश होता है और अंततः इस परी कथा को अंजाम मिलता है. ये कहानी का अंजाम जानने के लिए दर्शकों को पास के सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा. इस अंजाम ऐसे है जिसे देखने के बाद आप इस फिल्म को पसंद करेंगे.

परी फिल्म की एक्टिंग, निर्देशन, पटकथा
फिल्म में लीड एक्टर तो अनुष्का शर्मा ही हैं. जिनके दो रूप देखकर आप चौंक जाएंगे. अनुष्का शर्मा के ये दोनों रूप आपने आज से पहले कभी नहीं देखे होंगे. एक्टिंग के मामले में अनुष्का शर्मा आपका दिल जीत लेंगी. देखा जाए तो अनुष्का शर्मा के लिए ये फिल्म काफी महत्वपूर्ण भी हैं. शादी के बाद ये उनके करियर की पहली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शको के बीच खासा उत्साह है. अनुष्का शर्मा ने ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ के बाद तीसरी फिल्म ‘परी’ को प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्ट करने वाले प्रोसित रॉय ने फिल्म की कसौटियों पर खरे उतरे हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने परिवार संग किया होलिका दहन, नहीं दिखे अभिषेक बच्चन

शादी से पहले यह करती थीं टीम इंडिया के इन धाकड़ खिलाड़ियों की पत्नियां

‘सुई धागा’ के सेट से अनुष्का शर्मा की लीक हुई फोटो, पहचानना तक हुआ मुश्किल

Tags

Advertisement