Pari Movie Box Office Collection Day 1: अनुष्का शर्मा की पहली हॉरर फिल्म परी पहले दिन 13 करोड़ रुपए कमा सकती है. परी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. दर्शकों को फिल्म में अनुष्का का डरावना अवतार पसंद आ रहा हैं वहीं फिल्म की कहानी भी बाकी हॉरर फिल्मों से अलग हैं. वीकेंड पर फिल्म परी के बॉक्स ऑफिस पर जबरद्स्त बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है.
मुंबई. अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च होली के दिन रिलीज हो चुकी है. पहले दिन अनुष्का का डरावना रुप दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म के निर्माता प्रोसित रॉय के साथ अनुष्का शर्मा के भाई करनेष शर्मा भी है. फिल्म के टीजर पहले से ही दर्शकों को डराने और बिग स्क्रीन तक खींचने का काम कर चुके थे. अनुष्का शर्मा फिल्म परी के पहले अपने प्रोड्क्शन हाउस के तले दो फिल्में ‘NH10’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं.
इस बार अनुष्का ने बड़ा दांव खेला है. बॉलीवुड में विक्रम भट्ट और रामगोपाल वर्मा हॉरर फिल्में बनाने में माहिर है लेकिन उनकी फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी ही रहीं. तमाम फिल्म क्रिटीक परी को अबतक की बेस्ट हॉरर फिल्म बताया है. वहीं अनुष्का शर्मा के काम की भी बेहद तारीफ की है और फिल्म की कहानी भी कुछ अलग है. दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही हैं. पिछली हॉरर फिल्मों के मुकाबले इसबार फिल्म परी के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ‘परी’ की पहले दिन की कमाई 3 से 6 करोड़ रुपए और फिल्म के वीकेंड का कलेक्शन 11 से 13 करोड़ रुपए हो सकता है. प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परी’ को भारत में 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जबकि अन्य देशों में 165 स्क्रीन्स पर जगह मिली है. अगर पूरे वर्ल्ड वाइड स्क्रीन्स की बात करें तो अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म को 1565 स्क्रीन्स मिली हैं. स्क्रीन आंकड़ों की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.
#Pari started slow in morning shows [some theatres were closed due to #Holi celebrations], but picked up – at metros mainly – as the day progressed… Evening/night shows reported better occupancy… Fri ₹ 4.36 cr, despite no-release in some South markets… India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2018
#OneWordReview…#Pari: HALF-BAKED.
Rating:- ⭐️⭐️— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2018
#Pari screen count…
India: 1400
Overseas: 165
Worldwide total: 1565 screens.— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2018
#Pari has *some* genuinely scary/eerie/terrifying moments that startle you… The film works in bits and spurts – not in entirety… Screenwriting is patchy and lacks the punch… Also, the gore and gruesome portions are off-putting…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2018
Love the choices Anushka is making as a producer and also as an actor… She’s top notch, absolutely flawless in #Pari… This is amongst her finest works… Parambrata excels… Wish to see him more in Hindi films… Rajat Kapoor is superb… Ritabhari Chakraborty is alright…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2018
#Pari director Prosit Roy creates an eerie atmosphere and is well aided by the DoP… Roy also uses sound to enhance and at times, create the desired impact… How one wishes he would’ve kept the writing simplistic and one that engrosses you from start to end.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2018
Pari Movie Review: डर क्या होता है यह अनुष्का शर्मा की परी देखकर खुद समझ जाएंगे
सुई धागा के सेट से अनुष्का शर्मा की लीक हुई फोटो, पहचानना तक हुआ मुश्किल