संजू फिल्म रिलीज के बाद से लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म में सुनील दत्त का रोल परेश रावल ने निभाया है. परेश ने सालों बाद सुनील दत्त द्वारा लिखा लेटर के बारे में बचाया है कि सुनील दत्त ने मुझे मेरे बर्थडे पर लेटर दिया था. जिसकी वजह से मैं संजू फिल्म में सुनील दत्त का रोल करने के लिए तैयार हुआ
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया था. संजू में सुनील दत्त का किरदार परेश रावल ने निभाया था. परेश रावल के किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया गया है. संजू में परेश रावल हू-ब-हू सुनील दत्त की तरह नजर रहे हैं. परेश रावल की एक्टिंग को संजू में खूब सराहया जा रहा है. साल 2005 में सुनील दत्त ने परेश रावल को एक पत्र भी लिखा था.
बता दें कि, सुनील दत्त ने 25 मई 2005 को परेश रावल को सुनील दत्त द्वारा लिखा एक पत्र मिला है. सुनील दत्त ने परेश रावल को ये लेटर उनके बर्थडे पर दिया था. परेश ने सालों तक लेटर को संभाल कर रखा. संजू फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जब संजू के लिए परेश रावल से मिले तो परेश को संजय दत्त का दिया लेटर याद आ गया. लेटर में सुनील दत्त के साइन थे और सुनील दत्त ने उन्हें अपना किरदार निभाने के लिए प्रोत्साहित किया था. परेश ने ये बात इंटरव्यू में बताया कि, ये लेटर मुझे उसी दिन मिला जब मैनें संजू की स्क्रिप्ट सुनी थी.
गौरतलब है कि, संजू ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से दी नया इतिहास रचना शुरु कर दिया था. संजू में जहां एक तरफ परेश रावल की एक्टिंग की तारिफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त का रोल प्ले कर रहे रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी काफी तारिफ हो रही है. रणबीर कपूर संजू को अपनी लाइफ की बेहतरीन फिल्मों में से एक मान रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त की लाईफ के हर पढाव को राजकुमार हिरानी ने बेहतरीन तरह से पर्दे पर दिखाया है.
राजकुमार हिरानी की संजू के जबरदस्त कलेक्शन ने तोड़ा रणबीर कपूर की इन पांच फिल्मों का रिकॉर्ड