मुंबई: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए पहचानी जाने वली एक्ट्रेस आशा नेगी आज एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है. इस सीरियल में उन्होंने अंकिता लोखंडे की बेटी का किरदार निभाया था. साथी ही उनकी और ऋत्विक धनजानी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद आशा ने फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि उनके जन्म के समय उनके माता-पिता खुश नहीं थे क्योंकि वे बेटे की उम्मीद लगाए बैठे थे.
भगवान की मूर्ति फेंक दी
आशा ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें शेयर करते हुए बताया कि उनके माता-पिता उनके जन्म से नाखुश थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वे एक बेटे की चाहत रख रहे थे। दरअसल, उनके माता-पिता पहले ही एक बेटे को खो चुके थे, जिसकी 11 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद उनके माता-पिता ने दोबारा संतान की इच्छा जताई और फिर आशा ने जन्म लिया। आशा ने इंटरव्यू में बताया, “मेरी एक बड़ी बहन थी, फिर एक भाई और उसके बाद एक और बहन। मेरे भाई का निधन 11 साल की उम्र में हो गया था। मेरे जन्म के समय, परिवार में एक बेटे की उम्मीद थी। यहां तक कि मेरी बहन ने भगवान की मूर्ति भी घर से बाहर फेंक दी थी क्योंकि वह एक भाई चाहती थी।”
देहरादून से कैसे पहुंची मुंबई
देहरादून की खूबसूरत वादियों में पली-बढ़ी आशा नेगी का ग्लैमर इंडस्ट्री में सफर मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने के बाद शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और मुंबई में स्ट्रगल किया। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक ‘सपनों से भरे नैना’ में मिला, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ के पूर्वी देशमुख किरदार से मिली। आशा ने सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहना मिली। इन दिनों आशा नेगी ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र आ रही है.
ये भी पढ़ें: शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, बीच सड़क पर मच गई लूट, शराबियों की हो गई मौज