Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raju Srivastav के बाद Parag Kansara का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया दर्द भरा वीडियो

Raju Srivastav के बाद Parag Kansara का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया दर्द भरा वीडियो

नई दिल्ली : टीवी की दुनिया के लिए एक और दुःख भरी खबर सामने आई है. इसी साल जहां कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया वहीं बॉलीवुड के एक और हास्य कलाकार के निधन की खबर सामने आई है. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न के कंटेस्टेंट पराग कनसारा […]

Advertisement
  • October 5, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी की दुनिया के लिए एक और दुःख भरी खबर सामने आई है. इसी साल जहां कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया वहीं बॉलीवुड के एक और हास्य कलाकार के निधन की खबर सामने आई है. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न के कंटेस्टेंट पराग कनसारा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनके निधन की खबर हास्य कलाकार सुनील पाल ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर कर दी है.

भावुक हुए सुनील पाल

अभी राजू श्रीवास्तव के निशन से कॉमेडी इंडस्ट्री उभरी भी नहीं थी कि पराग कनसारा का इस तरह दुनिया को अलविदा कहना इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा सदमा है. उनके निधन पर कॉमेडियन सुनील पाल ने दुख जताया है. सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह भावुक होते दिखाई दे रहे हैं.

दीपेश भान को भी किया याद

वीडियो में वह कहते हैं, “सभी दोस्तों और भाइयों को मेरा नमस्कार, एक दिल दहला देने वाली खबर है. हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह वो इंसान थे जो हमें हर बात को उल्टा सोचो कहकर हंसा दिया करते थे. पराग भैया अब नहीं रहे, ना जानें कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है. अभी कुछ दिन पहले ही हम राजू भाई को खो चुके हैं. एक के बाद एक हम हमारे कॉमेडी पिल्लर को खो दे रहे हैं.” इस वीडियो में उन्होंने दीपेश भान को भी याद किया है.

शो से मिली थी पहचान

पराग गुजरात , वडोदरा के रहने वाले थे. काफी लंबे समय तक वह टीवी की दुनिया से अपनी दूरी बनाए हुए हैं. सुपरहिट कॉ़मेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (Great Indian Laughter Challenge) में वह बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे. स्टैंडअप कॉमेडियंस के लिए ये शो एक बड़ा मंच था. देश के पहले कॉमेडियन शो में उन्हें काफी प्यार मिला.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement