Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापोन किस मामला : फराह खान बोलीं- उसकी हरकत देखकर मुझे भी आ गई शर्म तो रवीना टंडन- बोलीं करो अरेस्ट

पापोन किस मामला : फराह खान बोलीं- उसकी हरकत देखकर मुझे भी आ गई शर्म तो रवीना टंडन- बोलीं करो अरेस्ट

मशहूर सिंगर पापोन के खिलाफ किस करने के चलते एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद कई बॉलीवुड सितारो के रिएक्शन आ रहे हैं. इस मामले पर डायरेक्टर फरहा खान ने कहा कि हां मैं जानती हूं पापोन शानदार इंसान हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने बच्ची को चूमा वो मुझे भी असहज लगा. वहीं रवीना टंडन और गौहरखान ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की.

Advertisement
Papon Kiss Case
  • February 24, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शुक्रवार को सिंगर पापोन के खिलाफ नाबालिक बच्ची को गलत तरीके से किस करने के चलते एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फराह खान ने प्रतिक्रिया दी है. फराह खान ने मीडिया को कहा कि हां मैं जानती हूं पापोन शानदार इंसान हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने बच्ची को चूमा वो मुझे भी असहज लगा. इतना ही नहीं इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों प्रतिक्रिया आई.

फराह खान ने कहा कि मुझे पता है पापोन बहुत ही डिसेंट इंसान हैं. लेकिन वीडियो देखने के बाद मैं भी असहज महसूस कर रही थी. किसी भी माता-पिता को ऐसा करना पसंद नहीं आएगा. मुझे लगता है कि दूसरों के बच्चों को इस तरह नहीं छूना चाहिए जिससे कोई असहज महसूस करें. वहीं दूसरी तरफ रविना टंडन ने ट्वीट के जरिए कहा कि पापोन को गिरफ्तार करना चाहिए. ये बेहद घृणित और शर्मनाक हरकत है. बच्ची के माता पिता पर दबाव डाला जा रहा है कि वो सच न बोलें. इतना ही नहीं टीवी चैनल की डिबेट में भी मुद्दे को भटकाया जा रहा है.

गौरतलब है कि पापोन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गए. सिंगर पर ये FIR रियलिटी शो द वॉयस इंडिया में एक कंटेस्टेंट को किस करने को लेकर दर्ज हुई है. दरअसल पापोन ने अपने फेसबुक पेज से एक लाइव वीडियो शेयर किया जिसमें वो कंटेस्टेंट को किस करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर उन पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने गलत तरीके से किस करने के चलते उनपर शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं उनके फैन क्लब का मानना है कि ये सब उनकी लोकप्रियता को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

https://twitter.com/TandonRaveena/status/967098132059316224

दाउद के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान गिरफ्तार

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू, नए अंदाज में लगेगा रोमांस का तड़का

शादी पर बोलें सलमान खान लाखों करोड़ो खर्च करने की औकात नहीं, इसलिए अभी तक सिंगल हूं

https:/www.youtube.com/watch?v=cDEAaffGbQY

Tags

Advertisement