Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापोन किस विवाद: सिंगर शान ने किया पापोन का समर्थन लेकिन बाद में डिलीट कर दिया ट्वीट

पापोन किस विवाद: सिंगर शान ने किया पापोन का समर्थन लेकिन बाद में डिलीट कर दिया ट्वीट

पापोन किस विवाद पर अब सिंगर शान ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. जबकि खुद पापोन की जबरन चूमने वाली खबरों का विरोध और पापोन का सपोर्ट करते हुए शान ने ट्वीट तो किया लेकिन कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया. बता दें इससे पहले पापोन के खिलाफ फराह खान और रवीन टंडन मीडिया पर बयान दे चुकी हैं.

Advertisement
singer Shaan defends Papon
  • February 24, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मशहूर सिंगर पापोन किस जबरन किस लेने के मामले में घिरते जा रहे हैं. हालांकि पापोन का सपोर्ट में सिंगर शान उतर आए हैं. शान ने पापोन की तरफदारी करते हुए ट्वीट किया लेकिन कुछ ही देर बाद ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. बता दें इससे पहले डायरेक्टर फराह खान, गौहर खान और रवीना टंडन ने पापोन के खिलाफ बयान दिया है. इन स्टार्स का मानना है कि पापोन ने बच्ची को गलत सेंस में किस किया था जोकि सरासर गलता था.

सिंगर शान ने पापोन का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं है, और न ही उन्होंने बच्ची के होंठों पर किस की थी. लेकिन कुछ ही देर बाद शान ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया. अपने ही ट्वीट को डिलीट करने की नौबत इसीलिए पड़ गई क्योंकि वो खुद ही पापोन को सपोर्ट करके सोशल मीडिया पर फंस गये थे. शान को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अपनी छवि को बचाने के लिए शान ने ये कदम उठाया होगा.

बता दें इससे पहले फराह खान ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं भी उस वीडियो को देखकर अहसज महसूस करने लगी थी. वही रवीना ने खुलकर पापोन को इस मुद्दे पर गलत बताया और कहा कि पापोन की गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं खुद पापोन ने इस विवाद पर फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट डाला. उन्होंने लिखा कि मेरे पर लगाए गए आरोप से मैं आहत हुआ हूं, जो लोग मुझे जानते हैं वे बखूबी जानते हैं कि मैं ऐसा इंसान बिल्कुल भी नहीं हूं. 11 साल की बच्ची के लिए प्यार जताना मेरे लिए कोई एलियन कान्सेप्ट नहीं है, बता दूं मैं उस कंटेस्टेंट का गुरु हूं और अगर मैं गलत होता तो मैं खुद इस वीडियो को प्रमोट नहीं करता.

सिंगर और कंपोजर अंकित तिवारी ने पल्लवी शुक्ला के साथ लिए सात फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

पापोन किस मामला : फराह खान बोलीं- उसकी हरकत देखकर मुझे भी आ गई शर्म तो रवीना टंडन- बोलीं करो अरेस्ट

बच्ची को गलत तरीके से KISS करने के आरोप में सिंगर पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज

Tags

Advertisement