बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्म डायरेक्टर ने उनसे ऐसी डिमांड रखी थी, जिससे सुनकर उनके होश उड़ गए थे. प्रियंका ने कहा, "डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि लोग फिल्में देखने तब आते हैं, जब एक्ट्रेसेस अपनी पैंटीज दिखाती हैं।
मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्म डायरेक्टर ने उनसे ऐसी डिमांड रखी थी, जिससे सुनकर उनके होश उड़ गए थे. जिसके बाद वो इतना डर की उन्होंने फिल्म न करने का मन बना लिया।
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थीं, तब एक फिल्म के सिलसिले में उन्होंने डायरेक्टर से अपने किरदार और कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा करने की इच्छा जताई थी। लेकिन फिल्ममेकर का जवाब सुनकर हैरान रह गई. प्रियंका ने कहा, “डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि लोग फिल्में देखने तब आते हैं, जब एक्ट्रेसेस अपनी पैंटीज दिखाती हैं। इसलिए यह फिल्म के लिए बहुत जरूरी है। कुछ लोग खासतौर पर आगे की सीट पर बैठते हैं, ताकि वे इसे अच्छे से देख सकें।”
यह सुनकर प्रियंका को गहरा झटका लगा। वह तुरंत घर आईं और अपनी मां मधु चोपड़ा को इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने अपनी मां से साफ कहा कि वह उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकतीं और आगे भी उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं करेंगी। प्रियंका ने कहा, “अगर वह मेरे बारे में ऐसा सोचता है, तो इसका मतलब है कि यहां मेरे लिए कोई सम्मान या आगे बढ़ने की जगह नहीं है।” इसके बाद उन्होंने तुरंत वह प्रोजेक्ट छोड़ दिया।
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अंदाज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘डॉन’, ‘फैशन’, ‘मैरी कॉम’, ‘बर्फी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘अग्निपथ’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद प्रियंका ने 2017 में ‘बेवॉच’ फिल्म के जरिए हॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह ‘क्वांटिको’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ जैसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा बनीं। आज प्रियंका चोपड़ा ने अपने टैलेंट के दम पर एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी, ठंड से ठिठुर रहें लोग, जानें आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम