नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग(Pankaj Tripathi) पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाई है। वहीं हाल ही में जी5 पर आई उनकी फिल्म ‘कड़क सिंह रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स […]
नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग(Pankaj Tripathi) पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाई है। वहीं हाल ही में जी5 पर आई उनकी फिल्म ‘कड़क सिंह रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी इस फिल्म में उन्हें हंसी-मजाक करने वाले किरदार से हटने की कोशिश को दर्शाती है। एक्टर ने यह भी स्विकार किया कि उन्हें अक्सर हंसी-मजाक करने वाला ही किरदार मिलता है।
पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं कि शायद दर्शक मुझसे हंसी-मजाक(Pankaj Tripathi) करने वाले में ही देखने की उम्मीद करते हैं। लेकिन अब कड़क सिंह जैसे रोल के साथ मैं इस स्टीरियोटाइप से बाहर निकलने का कोशिश कर रहा है। अब देखना यह है कि इसमें क्या मैं सफल रहा हूं या नहीं।
जानकारी दे दें कि फिल्म में वे एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो याददाश्त की कमी का सामना कर रहे हैं। वे अपनी गर्लफ्रेंड या बेटी और घटनाओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो उनके दुर्घटना से पहले हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि वह एक गंभीर आरोप से लड़ रहे हैं।
यह भी पढें: Dunki Box Office Collection: विदेशों में भी चला ‘डंकी’का जादू, किंग खान ने रचा इतिहास