बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. न्यूटन, बरेली की बर्फी, स्त्री और वेब सीरीज मिर्जापुर में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बना चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में नए झंडे गाड़ रहे है. नेशनल अवार्ड विजेता पंकज त्रिपाठी अब हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है. जी हां, पंकज त्रिपाठी के हाथ उनका पहला इंटरनैशनल प्रोजेक्ट लगा है और फिल्म में वह हॉलीवुड के सबसे मशहूर और हैंडसम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. क्रिस हेम्सवर्थ सुपरहिट एवेंजर्स सीरिज में थोर के रोल में नजर आ चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ढाका की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में, वह एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और जिसके अगले शेड्यूल के लिए वह बैंकॉक, थाईलैंड में बाकी हॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ेंगे. पिछले साल नवंबर में क्रिस हेम्सवर्थ इसी फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आए थे. मुंबई और अहमदाबाद में फिल्म के मुख्य भाग की उन्होंने शूटिंग की थी. इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर सैम हारग्रेव ने किया है और यह एक थ्रिलर फिल्म होगी.
पंकज त्रिपाठी और क्रिस हेम्सवर्थ के अलावा, फिल्म में गोलशिफ्ते फ़रहानी, डेविड हार्बर, रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे सितारें भी शामिल हैं. फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. पहली हॉलीवुड फिल्म के साथ ही, पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी नई फिल्म 83 के लिए अपने रोल की भी तैयारी कर रहे है. लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक पर बनी रही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर मान सिंह का रोल निभाते नजर आएंगे.
Pankaj Tripathi in Ranveer Singh 83: रणवीर सिंह की 83 में पंकज त्रिपाठी निभाएंगे मान सिंह का किरदार
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…