Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pankaj Tripathi First Hollywood Film: पंकज त्रिपाठी के हाथ लगी पहली हॉलीवुड फिल्म ढाका, एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Pankaj Tripathi First Hollywood Film: पंकज त्रिपाठी के हाथ लगी पहली हॉलीवुड फिल्म ढाका, एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Pankaj Tripathi First Hollywood Film: एक्टर पंकज त्रिपाठी के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर है. न्यूटन, स्त्री, बरेली की बर्फी और मिर्जापुर में अपनी एक्टिंग से लाखों करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुके नेशनल अवॉर्ड विजेता पकंज त्रिपाठी के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ढाका में नजर आएंगे और उनके साथ फिल्म में फेमस एवेंजर्स सीरिज के हीरो क्रिस हेम्सवर्थ भी होंगे.

Advertisement
pankaj tripathi bags his first hollywood film starrer chris hamsworth dhaka
  • February 8, 2019 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. न्यूटन, बरेली की बर्फी, स्त्री और वेब सीरीज मिर्जापुर में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बना चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में नए झंडे गाड़ रहे है. नेशनल अवार्ड विजेता पंकज त्रिपाठी अब हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है. जी हां, पंकज त्रिपाठी के हाथ उनका पहला इंटरनैशनल प्रोजेक्ट लगा है और फिल्म में वह हॉलीवुड के सबसे मशहूर और हैंडसम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. क्रिस हेम्सवर्थ सुपरहिट एवेंजर्स सीरिज में थोर के रोल में नजर आ चुके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ढाका की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में, वह एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और जिसके अगले शेड्यूल के लिए वह बैंकॉक, थाईलैंड में बाकी हॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ेंगे. पिछले साल नवंबर में क्रिस हेम्सवर्थ इसी फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आए थे. मुंबई और अहमदाबाद में फिल्म के मुख्य भाग की उन्होंने शूटिंग की थी. इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर सैम हारग्रेव ने किया है और यह एक थ्रिलर फिल्म होगी.

पंकज त्रिपाठी और क्रिस हेम्सवर्थ के अलावा, फिल्म में गोलशिफ्ते फ़रहानी, डेविड हार्बर, रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे सितारें भी शामिल हैं. फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. पहली हॉलीवुड फिल्म के साथ ही, पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी नई फिल्म 83 के लिए अपने रोल की भी तैयारी कर रहे है. लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक पर बनी रही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर मान सिंह का रोल निभाते नजर आएंगे.

Pankaj Tripathi in Ranveer Singh 83: रणवीर सिंह की 83 में पंकज त्रिपाठी निभाएंगे मान सिंह का किरदार

Mirzapur Season 2: मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द होगी शुरू, अली फजल ने शेयर किया फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=P7hDU_4I5gQ

Tags

Advertisement