नई दिल्ली, पंचायत 2 जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. अब टीज़र के बाद ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है. यकीनन ट्रेलर को देख कर आपकी भी उत्सुकता बढ़ जाएगी. और हो भी क्यों न? ट्रेलर में वही पुराने किरदार अलग समस्याओं के साथ दिखाई देने वाले हैं तो उत्सुकता तो बढ़ेगी ही.
पंचायत 2 जल्द ही 20 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है. तबतक दर्शकों और सीरीज के फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए सीरीज का ट्रेलर सामने आ गया है. कॉमेडी ड्रामा का ट्रेलर ही काफी दमदार दिखाई देता है. जहां नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की जोड़ी फिरसे धूम मचाने वाली है. कई नए किरदारों के साथ इस कहानी में हंसी का तड़का भी लगने वाला है. ट्रेलर में कई नए किरदार भी दिखाई दे रहे हैं. जिसमें गाँव के लोगों का भोलापन और जीतू की फ़्रस्ट्रेशन देख कर आप भी इसे देखने के लिए अपने सभी काम छोड़ देंगे.
जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे बेहतरीन कलाकरों को आप इस सीरीज में देख पाएंगे. ये सीरीज बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ खूबसूरत निर्देशन का समावेश है. जिसमें आपको गॉंव के माहौल में शहरी शख्स का संघर्ष नज़र आएगा. जिसकी पोस्टिंग कम नंबरों की वजह से हो जाती है. जैसे-तैसे वह गाँव के प्रधान के साथ-साथ अपनी आगे की पढाई को भी जारी रखता है.
सीरीज का जो ट्रेलर सामने आया है उसमें उसी पुरानी कहानी को वहीँ से दोहराया गया है जहां से पहला सीज़न खत्म हुआ है. इससे ये साफ़ पता चलता है कि कहानी उसी मोड़ से पात्रों की गहराई को लेकर आगे बढ़ने वाली है. जिसमें एक बार फिर शानदार परफॉरमेंस हमारा मनोरंजन करेंगी.
आपको बता दे, ये सीरीज वायरल फीवर और टीवीएफ के सहयोग से मिलकर बनाई गयी है. पंचायत के दूसरे सीजन का प्रीमियर देश और दुनिया के अन्य 240 देशों में 20 मई को होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…