बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत का बच्चा बच्चा 1962 में चीन से मिली हार को अच्छे से जानता है, लेकिन उसके ठीक पांच साल बाद जो देश की आर्मी ने किया, कैसे चीनियों को शिकस्त दी, उसकी कहानी बड़े बड़े दिग्गजों को पता नहीं होगी. वही कहानी अपने मूवी ‘पलटन’ में लेकर आ रहे हैं जेपी दत्ता, जो 2006 में ‘उमराव जान’ की रिलीज के बाद से ही गायब थे. दिलचस्प बात है कि उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज भी उसी महीने में रखी है, जब ये युद्ध चल रहा था. तारीख है 7 सितम्बर, यानी उस जंग के ठीक 51 साल बाद.
डोकलाम की घटना और चीनी-भारतीय सैनिकों के बीच झड़प का वीडियो जिसने देखा होगा, उसने ये भी देखा होगा कि कितनी करीब वहां दोनों सेनाएं तैनात हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा करीब और आमने सामने ये दोनों देशों की सेनाएं चुम्बी घाटी में तैनात थीं, वहीं है नाथू ला दर्रा. बीस से तीस मीटर की दूरी पर दोनों सेनाएं तैनात थीं. सिक्किम और तिब्बत बॉर्डर पर ये सेनाएं थीं, सिक्किम भारतीय संरक्षित राज्य था और तिब्बत पर चीन ने कब्जा कर लिया था। बाद में 1975 में सिक्किम का भी भारत में विलय हो गया.
चीनी सैनिकों ने वहां कई बार भारतीय सैनिकों को उकसाया, लाउड स्पीकर्स की संख्या अचानक बढ़ा दी, खुदाई करने लगे, यहां तक सिक्किम की सीमा में खुदाई करने लगे. वो नाथू ला पर कब्जा करना चाहते थे, ऐसा होता तो सिक्किम हाथ से निकल जाता. तो भारतीय सैनिकों ने आपत्ति की. लेकिन वो नहीं माने तो भारत की सेना ने तय किया कि उस इलाके के पूरे बॉर्डर पर कंटीले लोहे के तारों की फैंसिंग लगा दी जाए. भारतीय सेना के इस कदम का चीनी सेना ने विरोध किया और झड़प शुरू हो गई. जो पहले डोकलाम की तरह ही कई दिन हाथ पैरों से होती रही, बाद में उसमें बंदूक, गोले और तोपें उतर गईं. दुर्गम इलाका था, बाहर से मदद करने का रास्ता आसान नहीं था. चीनी सैनिकों की तादाद ज्यादा थी, लेकिन अचूक रणनीति और अदम्य हौसले से भारत की उस सैनिक पलटन ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया, तीन गुने चीनी सैनिक मारे और इस तरह से वो इलाका महफूज हुआ.
भारतीय सैनिकों को बदले का जुनून सवार था, चीन को लेकर उनके मन में काफी जहर भरा था. बावजूद इस अहम जीत के ये विजय गुमनामी के पन्नों में खो गई. अब जेपी दत्ता जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राने, रोहित रॉय, सोनू सूद, लव सिन्हा, गुरुमीत चौधरी आदि के साथ इस जंग को बड़े परदे पर दिखाने जा रहे हैं. ट्रेलर देखकर बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसा ही लग रहा है. हालांकि ट्रेलर में 1962 की कुछ ओरिजनल फुटेज और नेहरूजी के भाषण का भी इस्तेमाल किया गया है.
बॉर्डर की तरह ही ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और मोनिका गिल को सैनिकों की प्रेमिकाओं का रोल करना है. लेकिन बहुत कुछ निर्भर करेगा बॉर्डर जैसे म्यूजिक पर भी, इसलिए म्यूजिक की जिम्मेदारी अनु मलिक को दी गई है. देखना होगा कि वो पुराना जादू रिक्रिएट कर भी पाते हैं नहीं क्योंकि ये जो ट्रेलर हैं, उसमें तो एक्शन है और इतिहास है, रोमांस भी दो सेकंड के लिए है, म्यूजिक तो गायब ही है. वैसे भी सोशल मीडिया जनरेशन है, उसकी पसंद कुछ अलग है. जेपी दत्ता ने अगर उनकी पसंद के हिसाब से फिल्म में बदलाव किए होंगे, तो शायद उन्हें भी अच्छा वैलकम बैक मिल सकता है.
Paltan Trailer: अर्जुन रामपाल-जैकी श्रॉफ की फिल्म पलटन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
जब बेनजीर भुट्टो को शिमला दौरे के लिए लेने पड़े थे कपड़े उधार
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…