Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Paltan Movie Social Media Reaction: जेपी दत्ता की पलटन को सोशल मीडिया पर मिले शानदार रिव्यू

Paltan Movie Social Media Reaction: जेपी दत्ता की पलटन को सोशल मीडिया पर मिले शानदार रिव्यू

Paltan Movie Social Media Reaction: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन आज यानि 7 सितंबर 2018 को रिलीज हो चुकी है. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर और लव सिंहा के अभिनय की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है. पलटन पहले दिन 8 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

Advertisement
Paltan Movie Social Review
  • September 7, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.जेपी दत्ता की फिल्म पलटन आज सिनमोघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर पलटन को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. जेपी दत्ता की पलटन जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर और लव सिंहा अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. वहीं फिल्म समीक्षकों से भी पलटन को अच्छे रिव्यू मिले हैं. बता दें कि जेपी दत्ता इससे पहले बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह फिल्म पलटन के ही चर्चे हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर जेपी दत्ता की पलटन को मनोज बाजपेयी की गली गुलियां कड़ी टक्कर दे रही है. पलटन के साथ-साथ गली गुलियां को भी समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. बता दें कि जेपी दत्ता कि फिल्म पलटन एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में 1962 में हुए भारत चीन युद्ध के ठीक 5 साल बाद 1967 में दुबारा हुए भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई की काफी को बखूबी पर्दे पर उभारा गया है.

JP Dutta Paltan Movie Social Media Reaction :

https://twitter.com/BlogDrive/status/1037927318059188224

https://twitter.com/_biba_m/status/1037931422307299330

Paltan Movie Review: दमदार स्क्रिप्ट के साथ भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को दिखाती है जेपी दत्ता की पलटन

Paltan Box Office Collection Day 1 Live Update: जेपी दत्ता की पलटन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है 8 करोड़

https://youtu.be/4qspiginsaU

Tags

Advertisement