Paltan Movie Review: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन इस शुक्रवार 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म पलटन की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद 1967 में चीनी सेना को धूल चटाने वाली भारतीय सेना के पलटन की गौरवशाली इतिहास पर आधारित है. यहां पढ़ें पलटन मूवी का रिव्यू...
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी फिल्मे बना चुके जेपी दत्ता की फिल्म पलटन कल यानि 7 सितंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा सैनिक के किरदार में बेहद ही दमदार भूमिका में नजर आ रहे है. वही फिल्म में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल उनकी लीड भूमिका में दिख रही हैं. फिल्म के पहले शो को लेकर लोगों में क्रेज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, पलटन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने के लिए तैयार है. अगर आप भी जेपी दत्ता की फिल्म पलटन देखने का मन बना रहे हैं, तो इससे पहले जान लें कैसी है ये फिल्म…
फिल्म- पलटन
फिल्म निर्माता- जे.पी. दत्ता
स्टार कास्ट- जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल
पलटन मूवी रिव्यू (Paltan Movie Review)
जेपी दत्ता की अपकमिंग फिल्म पलटन की कहानी सिक्किम सीमा पर 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. फिल्म में भारती सेना से जुड़ी उस गुमनाम कहानी को उजागर किया गया है जब 1962 के भारत-चीन युद्ध में भारतीय सेना पराजित होने के बाद 1967 में कुछ सैनिकों के एक पलटन ने अघोषित युद्ध करके चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था. फिल्म पलटन में जेपी दत्ता हमेशा की तरह एक बार फिर से भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को बखूबी दिखाया है. पलटन की कहानी साल 1962 में चीन से मिली हार के 5 साल बाद 1967 में नाथूला (सिक्किम) पोस्ट की है. जहां चीन ने फिर से भारतीय सैनिकों पर आक्रमण कर दिया था, क्योंकि भारतीय सेना उस समय नाथू ला से सेबू ला तक फेंसिंग कर रही थी, जो कि चीन के नहीं चाहती थी. इस युद्ध की शुरुआत में कई भारतीय सैनिक मारे गए थे, लेकिन बाद में भारतीय सैनिकों के हौंसलें और बहादुरी के आगे चीन की सेना नहीं ठीक पाई. भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फिल्म के सभी मेल लीड कास्ट जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा इसी पलटन के सैनिक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल इनकी प्रेमिकाओं की भूमिका में दिखेंगी.
पलटन की रिलीज से पहले अर्जुन रामपाल का हुआ मेजर एक्सीडेंट, MRI कराने पहुंचे अस्पताल
https://youtu.be/4qspiginsaU