बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जेपी दत्ता की फिल्म पलटन आज यानि 7 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. वही फिल्म में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल इनकी प्रेमिकाओं के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं, तो इससे पहले जान लें कैसी कितनी दमदार है जेपी दत्ता की पलटन…
फिल्म- पलटन
फिल्म निर्माता- जे.पी. दत्ता
स्टार कास्ट- जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल
समय अवधि- 2 घंटे 30 मिनट
स्टार- 3
पलटन मूवी रिव्यू (Paltan Movie Review)
जेपी दत्ता की फिल्म पलटन एक सत्य घटना पर आधारित है. पलटन की कहानी साल 1962 में चीन से मिली हार के 5 साल बाद 1967 में नाथूला (सिक्किम) पोस्ट पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना चीन से सिक्किम को बचाने के लिए उनसे भिड़ जाती है. फिल्म में सभी लीड मेल कास्ट उन हीरोज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनकी वीरता को आज देश ने भुला दिया है. पलटन में अर्जुन रामपाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह के किरदार में और सोनू सूद मेजर बिशन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और गुरमीत चौधरी भी अच्छी परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. वहीं लव सिन्हा भी अतर सिंह के किरदार में काफी जंच रहे हैं. इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था. हालांकि फिल्म के बीच-बीच में चीन की सैनिकों द्वारा हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगाना थोड़ा अजीब सा लगता है. फिल्म में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल भी मेल स्टार की प्रेमिकाओं के किरदार में अच्छा अभिनय करती दिख रही हैं.
Paltan Movie Review: भारतीय सेना के गुमनाम गौरवशाली इतिहास की कहानी है जेपी दत्ता की पलटन
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…