Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Paltan Celebrity Reactions and critics Review: जेपी दत्ता की पलटन को फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

Paltan Celebrity Reactions and critics Review: जेपी दत्ता की पलटन को फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

Paltan Celebrity Reactions and critics Review: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन आज 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा के अभिनय की बॉलीवुड सितारों से लेकर कई फिल्म समीक्षकों सभी ने खूब तारीफ की है.

Advertisement
Paltan Celebrity Reactions and critics Review
  • September 7, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Paltan Celebrity Reactions and critics Review बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके जेपी दत्ता की फिल्म पलटन भी आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड सितारे और फिल्म समीक्षक तक पलटन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पलटन को फिल्म समीक्षकों की ओर से अच्छे रेटिंग मिले हैं. इतना ही नहीं ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि पलटन ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. बता दें कि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा के अलावा ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल लीड रोल में हैं.

पलटन की कहानी साल 1962 के बाद हुए एक ऐसे अघोषित भारत चीन युद्ध पर आधारित है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. पलटन ऐसे भारतीय सैनिकों के गौरवशाली इतिहास की कहानी है, जिन्हें भुला दिया गया है. पलटन में 1967 में सिक्कीम को लेकर हुए भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच को पर्दे पर बखूबी उतारा गया है. जिसमें भारतीय सैनिक चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हालांकि इस लड़ाई में कई भारतीय सैनिक भी शहीद होते हैं.

Paltan Celebrity Reactions and critics Review:

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1037249008799019009

https://twitter.com/harsha_actor/status/1036966138008293376

Tags

Advertisement