Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Paltan Box Office Collection Day 2 Live Update: जेपी दत्ता की पलटन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है 3 करोड़

Paltan Box Office Collection Day 2 Live Update: जेपी दत्ता की पलटन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है 3 करोड़

Paltan Box Office Collection day 2 live update: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन कल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. पलटन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 1.5 करोड़ का बिजनेस किया है. अनुमान लगाया जा रहा है फिल्म दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है. बता दें कि जेपी दत्ता इससे पहले बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.

Advertisement
Paltan Box Office Collection day 2 live update
  • September 8, 2018 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जेपी दत्ता की फिल्म पलटन कल ही सिनेमाघऱों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म पलटन में की जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. पलटन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने पलटन के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल 1.5 करोड़ के करीब बताया हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पलटन दूसरे दिन अच्छी कमाई कर सकती है. ट्रेड पंडितों का अुमान है कि फिल्म पलटन दूसरे दिन 3 करोड़ रुपए के आस-पास बिजनेस कर सकती हैं.

पलटन के पहले दिन की कमाई के बारे में बताते हुए लिखा है कि फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. अनुमान है कि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में ईजाफा हो सकता है, क्योंकि दूसरे और तीसरे दिन शनिवार और रविवार वीकेंड है. छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन के साथ बॉक्स ऑफिस पर मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां और लैला मजनूं भी रिलीज हुई है. इनमें से मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां अपनी शानदार स्टोरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं फिल्म पलटन को समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. बता दें कि पलटन एक वॉर मूवी है, जिसमें में 1962 की कुछ ओरिजनल फुटेज और नेहरूजी के भाषण का भी इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में सिक्किम को लेकर चीन भारत युद्ध को दिखाया गया है.

Paltan Movie Review: डोकलाम में क्या होता है, जेपी दत्ता की पलटन देखकर जानेंगे

Paltan Celebrity Reactions and critics Review: जेपी दत्ता की पलटन को फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

https://youtu.be/4qspiginsaU

Tags

Advertisement