Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पलटन की रिलीज से पहले अर्जुन रामपाल का हुआ मेजर एक्सीडेंट, MRI कराने पहुंचे अस्पताल

पलटन की रिलीज से पहले अर्जुन रामपाल का हुआ मेजर एक्सीडेंट, MRI कराने पहुंचे अस्पताल

एक्टर अर्जुन रामपाल का एक्सीडेंट हो गया है. हॉस्पिटल में अपना एमआरआई करा रहे अर्जुन रामपाल ने अपना वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अर्जुन के इस एक्सी़डेंट की वजह उनकी गलत टाइमिंग है जिससे उनका घुटना फट गया है. शायद ये गलत टाइमिंग शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए होगी जिस वजह से अब उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया है.

Advertisement
ARJUN KAPOOR HAD MAJOR ACCIDENT BEFORE PALTAN RELASE
  • September 1, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पलटन एक्टर अर्जुन रामपाल का एक्सीडेंट हो गया है. अपनी फिल्म पलटन की रिलीज से पहले ही अर्जुन के साथ हुए इस एक्सीडेंट ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया है जहां वह अपना एमआरआई करा रहे है. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है.

इस वीडियो के साथ अर्जुन ने कैप्शन में बताया कि उनका घुटना फड़ गया है. सेट पर शूटिंग के वक्त स्टंट करने की दौरान गलत टाइमिंग की वजह से अर्जुन को ये नुकसान महंगा पड़ गया है. जिस वजह से अब उन्हें डॉक्टर्स ने बेड रेस्ट करने की सलाह दे डाली है. बता दें, अर्जुन रामपाल की फिल्म पलटन 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और अब उनके इस एक्सीडेंट की वजह से वो फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पाएंगे.

अर्जुन को इस तरह देख उनके फैंस  भी काफी निराश हो गए है. अपने पलटन हीरो की सलामती के लिए फैंस ने उन्हें जल्दी ठीक होने की ढ़ेर सारी दुआएं दी है. तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अर्जुन के पेट डॉग्स डीन और ब्रांडो उनको जल्दी ठीक करने में मदद करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BnLj1lRHavL/?hl=en&taken-by=rampal72

https://www.instagram.com/p/Bl4ovnoHreh/?hl=en&taken-by=rampal72

Paltan Poster: जेपी दत्ता की पलटन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

Paltan Title Track: देशभक्ति से भरपूर दिखा जेपी दत्ता की पलटन का टाइटल ट्रैक

https://www.youtube.com/watch?v=4qspiginsaU

Tags

Advertisement