Pallavi Prashanth: बिग बॉस विजेता पल्लवी प्रशांत पर केस दर्ज, करीबियों की हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: किसान के बेटे के रूप में बिग बॉस में एंट्री कर धमाल मचाने वाले पल्लवी प्रशांत बिग बॉस का खिताब जीतते ही विवादों में घिर गए। रैली के दौरान अन्नपूर्णा स्टूडियो से बाहर निकलते वक्त हुई मारपीट अब केस में जा पहुंची है। जुबली हिल्स पुलिस ने उनके खिलाफ मामला(Pallavi Prashanth) दर्ज किया […]

Advertisement
Pallavi Prashanth: बिग बॉस विजेता पल्लवी प्रशांत पर केस दर्ज, करीबियों की हुई गिरफ्तारी

Janhvi Srivastav

  • December 20, 2023 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: किसान के बेटे के रूप में बिग बॉस में एंट्री कर धमाल मचाने वाले पल्लवी प्रशांत बिग बॉस का खिताब जीतते ही विवादों में घिर गए। रैली के दौरान अन्नपूर्णा स्टूडियो से बाहर निकलते वक्त हुई मारपीट अब केस में जा पहुंची है। जुबली हिल्स पुलिस ने उनके खिलाफ मामला(Pallavi Prashanth) दर्ज किया था और उन्हें A1 के रूप में शामिल किया गया था। ऐसा लग रहा है कि पल्लवी प्रशांत कहीं छिप गए हैं।

पल्लवी प्रशांत के वकील पहुंचे पुलिस स्टेशन

पुलिस के मुताबिक बिग बॉस फाइनल के मद्देनजर जुबली हिल्स रोड नंबर 5 पर अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुए हमलों के लिए पल्लवी प्रशांत जिम्मेदार थे। बता दें कि इस मामले में पल्लवी प्रशांत को ए-1 वा उसके भाई मनोहर को ए-2 और उसके दोस्त विनय को ए-2, ए-3 के रूप में गिरफ्तार किया है। वहीं पल्लवी प्रशांत के वकील राजकुमार एफआईआर की कॉपी लेने के लिए जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन गए। जानकारी के मुताबिक अग्रिम जमानत के लिए पीएस पहुंचे वकील को पुलिस ने एफआईआर की कॉपी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह फैसला किया है कि वह एफआईआर की कॉपी आरोपी या उसके वकील को नहीं देगी।

वकील राज कुमार ने क्या कहा ?

पल्लवी प्रशांत के वकील राज कुमार ने बताया कि राज्य में फ्रेंडली पुलिसिंग नहीं है और उन्होंने शिकायत की कि मामला दर्ज करने के बाद एफआईआर की एक कॉपी आरोपी को नहीं दी गई। दरअसल बिग बॉस सीजन 7 के अंतिम एपिसोड की शूटिंग के बाद, विजेता पल्लवी प्रशांत ने अन्नपूर्णा स्टूडियो से बाहर निकलते समय एक रैली का आयोजन किया। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ बिना किसी इजाजत रैली करने का मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी दे दें कि अन्नपूर्णा स्टूडियो पहुंचे पल्लवी प्रशांत और एक अन्य प्रतियोगी अमरदीप के प्रशंसकों के बीच बहस हो गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने गुस्से में आकर अमरदीप की कार पर पथराव करने की कोशिश की। वहीं एक अन्य प्रतियोगी अश्विनी की कार के शीशे टूट गए और पांच से अधिक आरटीसी बसों की खिड़कियां टूट गई। पल्लवी प्रशांत ने सुरक्षा में आए पंजागुट्टा एसीपी मोहन कुमार की कार के शीशे के साथ-साथ ड्यूटी के लिए आई बटालियन बस के शीशे को भी तोड़ दिया। जुबली हिल्स पुलिस ने बताया कि पल्लवी प्रशांत और चार अन्य के खिलाफ(Pallavi Prashanth) मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha: लोकसभा से पास नए बिल को जानिए, हत्या से लेकर गैंगरेप तक की धाराओं में बदलाव

Advertisement