मुंबई : पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से धूम मचाने वाली पल्लवी जोशी बहुत जल्द ही ‘द वैक्सीन वॉर’ में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाती हुई नजर आने वाली है. बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है जो कोविड-19 में भारत के वैक्सीन योगदान को दिखाने वाली इस फिल्म को बहुत से लोग प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं. साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी के रोल की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा करके उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
बता दें कि फिल्म में पल्लवी जोशी डॉ. प्रिया अब्राहम का किरदार निभा रही है. हालांकि डॉ. प्रिया अब्राहम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की डायरेक्टर है. साथ ही नेटिजन्स ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और फिल्म के लिए उत्साह भी जताया है. उनके प्रसंशको द्वारा सोशल मीडिया पर रियेक्ट भी आने शुरू हो गए है बता दें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक और जबर्दस्त फिल्म देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.’
बता दें कि पल्लवी जोशी ने कहा कि- ये फिल्म एक असल मुद्दे पर बनी है और बॉलीवुड में बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली शुरुआत है पिछले दिनों अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने खुलासा किया था कि डॉ बलराम भार्गव ने फिल्म को बनाने में उनकी बहुत सहायता की है और इसके बदले उन्होंने एक रुपये की फीस ली थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…