The Vaccine War: पल्लवी जोशी के अभिनय का हुआ खुलासा, NIV डायरेक्टर प्रिया अब्राहम का दर्द करेंगी बयां

मुंबई : पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से धूम मचाने वाली पल्लवी जोशी बहुत जल्द ही ‘द वैक्सीन वॉर’ में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाती हुई नजर आने वाली है. बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है जो कोविड-19 में भारत के वैक्सीन योगदान को दिखाने वाली इस फिल्म को बहुत […]

Advertisement
The Vaccine War: पल्लवी जोशी के अभिनय का हुआ खुलासा, NIV डायरेक्टर प्रिया अब्राहम का दर्द करेंगी बयां

Shiwani Mishra

  • September 23, 2023 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से धूम मचाने वाली पल्लवी जोशी बहुत जल्द ही ‘द वैक्सीन वॉर’ में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाती हुई नजर आने वाली है. बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है जो कोविड-19 में भारत के वैक्सीन योगदान को दिखाने वाली इस फिल्म को बहुत से लोग प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं. साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी के रोल की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा करके उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है.

फैंस को है फिल्म का इंतज़ार

The Vaccine War Trailer: Nana Patekar, Pallavi Joshi Battle Against  COVID-19 (WATCH)

बता दें कि फिल्म में पल्लवी जोशी डॉ. प्रिया अब्राहम का किरदार निभा रही है. हालांकि डॉ. प्रिया अब्राहम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की डायरेक्टर है. साथ ही नेटिजन्स ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और फिल्म के लिए उत्साह भी जताया है. उनके प्रसंशको द्वारा सोशल मीडिया पर रियेक्ट भी आने शुरू हो गए है बता दें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक और जबर्दस्त फिल्म देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.’

बता दें कि पल्लवी जोशी ने कहा कि- ये फिल्म एक असल मुद्दे पर बनी है और बॉलीवुड में बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली शुरुआत है पिछले दिनों अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने खुलासा किया था कि डॉ बलराम भार्गव ने फिल्म को बनाने में उनकी बहुत सहायता की है और इसके बदले उन्होंने एक रुपये की फीस ली थी.

 

Sunny Kaushal: अभिनय के बाद आवाज़ की दुनिया में जादू चलाने को तैयार सनी कौशल, जानें कब रिलीज़ होगा पहला गाना

 

Advertisement