नई दिल्ली, बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. पलक अब जल्द ही अपनी मां श्वेता तिवारी की मदद भी करना चाहती हैं.
टीवी से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता तिवारी का निजी जीवन कितने संघर्षों से भरा रहा ये बात तो सभी जानते ही हैं. जहां उन्होंने अपने दम पर आज अपना मुकाम तो हासिल किया साथ ही अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश दी. दो बार शादी करने के बावजूद वह हमेशा एक सिंगल मदर ही बनकर रहीं. दोनों बार उन्हें अपने जीवनसाथी से अलग होना पड़ा. इसी बीच श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी अब बड़ी हो चुकी हैं और वो अब अपनी माँ की सभी ज़िम्मेदारियों को उठाना चाहतीं हैं. इसी बीच वह अपने पिता के बारे में भी बड़ा बयान देती नज़र आयी.
अपनी और घर की ज़िम्मेदारियों पर पलक तिवारी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने जीवन का अंतिम उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा, वह उतना सब अपने परिवार के लिए करना चाहती हैं जिससे उन्हें किसी भी बात की फ़िक्र करने की ज़रुरत न पड़े. पलक ने आगे कहा, उनकी माँ हमेशा से परिवार में अकेली कमाने वाली रही हैं, अब वह उनके हिस्से से ये प्रेशर लेना चाहती हैं. और वह खुद भी इतनी सक्षम बनना चाहती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, मैं इतनी सक्षम बनना चाहती हूँ कि खुद की और अपने भाई की पढ़ाई का खर्चा दे सकूँ. साथ ही अपने नाना-नानी के मेडिकल का भी खर्च उठा सकूं. मैं अपने परिवार के लिए वो साक्ष बनना चाहती हूँ जिसपर सब अपनी ज़रूरतों के लिए भरोसा कर सके.
इसके अलावा पलक ने इस दौरान अपनी मम्मी पापा के बॉन्ड पर भी बात की. पलक ने बताया कि उनकी मां को बिलकुल पसंद नहीं कि वह उनके भाई रियांश को अकेला घर में छोड़े, अगर कोई और घर में कमा रहा होता तो वो हमेशा रियांश के साथ ही रहती. बता दें, श्वेता के पति अभिनव कोहली से जब उनकी शादी नहीं टूटी थी तब भी वह अकेले ही घर को चलाती थी. और अब भी उनकी स्थिति समान ही है.
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…