बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आज फिल्म का दमदार रोमांटिक टीजर रिलीज हो गया है, जिस पर दर्शकों ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर तो ऐसा ही लगता है को फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
कई दर्शक तो कमेंट में कह रहे हैं कि फिल्म का टीजर काफी दमदार है अब इसके गाने का इंतजार है. दर्शकों के कमेंट्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस फिल्म का अब बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टीजर का लिंक शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को लेकर काफी जानकारी भी दी है. फैंस टीजर पर फिल्म के टीजर को सुपर हिट बता रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म के गानों का भी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म से करण देओल और सहर बाम्बा का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली रही है. फैंस का रिएक्शन देखकर ये साफ पता चलता है कि हर किसी को करण देओल से काफी उम्मीदे हैं, क्योकि उनके पिता सनी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार थे. करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
पल पल दिल के पास फिल्म के लिए एक्ट्रेस सहर बाम्बा का सिलेक्शन ऑडिशन्स के जरिए हुए है. पता हो कि 28 साल के करन देओल बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद की फैमिली के तीसरी पीढ़ी के एक्टर है. अब देखना यह हा कि जिस तरह से देओल परिवार में सभी हिट रहे है क्या करण देओल भी उसे तरह से फैंस के दिलों पर राज करते हुए नजर आएंगे, वहीं जिस तरह से टीजर और फर्स्ट लुक पर प्रतिक्रिया आई है ये कहना गलत नहीं होगा कि करण देओल की ये फिल्म हिट साबित हो सकती है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…