Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Celebs Reaction: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास के दमदार रोमांटिक टीजर पर दिखा दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Celebs Reaction: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास के दमदार रोमांटिक टीजर पर दिखा दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Celebs Reaction: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास का दमदार रोमांटिक टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से करण देओल और सहर बाम्बा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. रिलीज हुए टीजर पर दर्शकों के अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. दर्शकों को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ या है. ये फिल्म 20 सिंतबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Reaction
  • August 5, 2019 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आज फिल्म का दमदार रोमांटिक टीजर रिलीज हो गया है, जिस पर दर्शकों ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर तो ऐसा ही लगता है को फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

कई दर्शक तो कमेंट में कह रहे हैं कि फिल्म का टीजर काफी दमदार है अब इसके गाने का इंतजार है. दर्शकों के कमेंट्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस फिल्म का अब बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टीजर का लिंक शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को लेकर काफी जानकारी भी दी है. फैंस टीजर पर फिल्म के टीजर को सुपर हिट बता रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म के गानों का भी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म से करण देओल और सहर बाम्बा का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली रही है. फैंस का रिएक्शन देखकर ये साफ पता चलता है कि हर किसी को करण देओल से काफी उम्मीदे हैं, क्योकि उनके पिता सनी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार थे. करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. 

पल पल दिल के पास फिल्म के लिए एक्ट्रेस सहर बाम्बा का सिलेक्शन ऑडिशन्स के जरिए हुए है. पता हो कि 28 साल के करन देओल बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद की फैमिली के तीसरी पीढ़ी के एक्टर है. अब देखना यह हा कि जिस तरह से देओल परिवार में सभी हिट रहे है क्या करण देओल भी उसे तरह से फैंस के दिलों पर राज करते हुए नजर आएंगे, वहीं जिस तरह से टीजर और फर्स्ट लुक पर प्रतिक्रिया आई है ये कहना गलत नहीं होगा कि करण देओल की ये फिल्म हिट साबित हो सकती है.

https://twitter.com/Twittingpravin/status/1158253062835695616

https://twitter.com/Insane_Suraj/status/1158252564229451776

https://twitter.com/AlokPrasadMoha2/status/1158254429147037697

https://twitter.com/SanjayC91458321/status/1158258011900481537

https://youtu.be/y_m7fW-gl6s

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का रोमांटिक टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Irrfan Khan In London After Angrezi Medium Shooting: करीना कपूर के साथ अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग खत्म कर लंदन में ही रुके हुए हैं इरफान खान, ये है वजह

Tags

Advertisement