Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Celebs Reaction: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास का दमदार रोमांटिक टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से करण देओल और सहर बाम्बा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. रिलीज हुए टीजर पर दर्शकों के अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. दर्शकों को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ या है. ये फिल्म 20 सिंतबर को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आज फिल्म का दमदार रोमांटिक टीजर रिलीज हो गया है, जिस पर दर्शकों ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर तो ऐसा ही लगता है को फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
कई दर्शक तो कमेंट में कह रहे हैं कि फिल्म का टीजर काफी दमदार है अब इसके गाने का इंतजार है. दर्शकों के कमेंट्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस फिल्म का अब बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टीजर का लिंक शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को लेकर काफी जानकारी भी दी है. फैंस टीजर पर फिल्म के टीजर को सुपर हिट बता रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म के गानों का भी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.
Third generation Deol… #PalPalDilKePaas teaser showcases some terrific visuals… Marks the acting debut of Sunny Deol's son Karan Deol and Sahher Bambba… Directed by Sunny Deol… 20 Sept 2019 release… #PalPalDilKePaasTeaser: https://t.co/lQqGcBOI0v pic.twitter.com/FrtSRbu8HD
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2019
बता दें कि फिल्म से करण देओल और सहर बाम्बा का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली रही है. फैंस का रिएक्शन देखकर ये साफ पता चलता है कि हर किसी को करण देओल से काफी उम्मीदे हैं, क्योकि उनके पिता सनी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार थे. करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
From their ❤ to yours, dive into the magic & adventure of first love with the teaser of #PalPalDilKePaas: https://t.co/4tHCbEXmaA#KaranDeol #SahherBambba @aapkadharam @ZeeStudios_ @SunnySuperSound @ZeeMusicCompany
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 5, 2019
Thanks @taran_adarsh.Appreciate your support.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 5, 2019
This is something to look foreword to #KaranDeol & #SahherBambba in the teaser of #PalPalDilKePaas: https://t.co/EDPs2Fb0SA
Directed by Sunny Deol, Pal Pal Dil Ke Paas will release worldwide on September 20, 2019.
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) August 5, 2019
Thanks @VidyutJammwal .
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 5, 2019
पल पल दिल के पास फिल्म के लिए एक्ट्रेस सहर बाम्बा का सिलेक्शन ऑडिशन्स के जरिए हुए है. पता हो कि 28 साल के करन देओल बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद की फैमिली के तीसरी पीढ़ी के एक्टर है. अब देखना यह हा कि जिस तरह से देओल परिवार में सभी हिट रहे है क्या करण देओल भी उसे तरह से फैंस के दिलों पर राज करते हुए नजर आएंगे, वहीं जिस तरह से टीजर और फर्स्ट लुक पर प्रतिक्रिया आई है ये कहना गलत नहीं होगा कि करण देओल की ये फिल्म हिट साबित हो सकती है.
SUPER HIT hai….🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞🤞
— Sachin K 🇮🇳 (@k_shivaay) August 5, 2019
Fully support from Hrithik fans, Excellent trailer, Love you Sunny Paji
— Iam Genius (@Abhishe92949457) August 5, 2019
https://twitter.com/Twittingpravin/status/1158253062835695616
https://twitter.com/Insane_Suraj/status/1158252564229451776
https://twitter.com/AlokPrasadMoha2/status/1158254429147037697
Be one of the best debut movies
— A Rebel Ravish (@ARebelRavish) August 5, 2019
awsmm blockbuster teaser karan bro best of luck 👌👌🔥🔥🔥🔥
— Surjit SardarJi (@Surjits13137586) August 5, 2019
https://twitter.com/SanjayC91458321/status/1158258011900481537
https://youtu.be/y_m7fW-gl6s