Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Review: एडवेंचर संग रोमांस से भरपूर है करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Review: एडवेंचर संग रोमांस से भरपूर है करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Review: सनी देओल के बेटे करण देओल  की फिल्म पल पल दिल के पास का धमाकेदार टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म पल पल दिल के पास का यह टीजर वीडियो काफी रोमांटिक है. सनी देओल के निर्देशन में बन रही फिल्म पल पल दिल के पास अगले महीने 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Sunny deol son Karan deol saher bamba debut film pal pal dil ke paas teaser video full Romance and Adventure
  • August 5, 2019 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का धमाकेदार टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म पल पल दिल के पास का यह टीजर वीडियो काफी रोमांटिक है. पल पल दिल के पास के सनी देओल के बेटे करण देओल संग सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. टीजर रिलीज से पहले पल पल दिल के पास से दोनों स्टार्स के लुक पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बता दें सनी देओल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पल पल दिल के पास अगले महीने 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म पल पल दिल के पास का यह टीजर वीडियो रोमांस से भरपूर है, जिसमें थोड़ा थ्रिलर भी है. फिल्म के टीजर वीडियो में करण देओल और सहर बांबा किसी पहाड़ी और बर्फीले इलाके में रोमांस करते दिख ऱहे हैं. महज एक मिनट 6 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में आपको करण देओल और सहर बांबा के बीच सिर्फ और सिर्फ रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म का यह टीजर वीडियो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

बता दें कि करण देओल की फिल्म स्क्रीनप्ले धड़क डायरेक्टर शशांक खेतान ने लिखा है. फिल्म धर्मेंद के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, जिसमें करन देओल और सहर बाम्बा के अलावा सचिन खेड़कर, सिमोन सिंह, कामिनी खन्ना, मन्नू संधू, विजयंत कोहली, नुपुर नागपाल, अर्श वाही जैसे कलाकार मौजूद हैं.

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का रोमांटिक टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का रोमांटिक टीजर रिलीज, देखें वीडियो

https://youtu.be/y_m7fW-gl6s

 

Tags

Advertisement