Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का रोमांटिक टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का रोमांटिक टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Released, Watch Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर रिलीज हो गया है. करण देओल और सहर बाम्मा की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर काफी शानदार है. बता दें कि करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सिंतबर को रिलीज हो होने जा रही है.

Advertisement
Sunny deol son Karan deol and Sahar Lamba bollywood debut film pal pal dil ke paas Romantic teaser released
  • August 5, 2019 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर रिलीज हुआ है. करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर काफी शानदार है इसके विजुअल्स काफी शानदार दिख रहे हैं. फिल्म पल पल दिल के पास से सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. खास बात यह है कि करण के अलावा सहर बाम्बा की भी यह डेब्यू मूवी है. फिल्म से करण देओल और सहर लांबा का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली है. 

हर किसी को करण देओल से बहुत उम्मीद है, क्योकि उनके पिता सनी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार थे. करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. पल पल दिल के पास फिल्म के लिए एक्ट्रेस सहर बाम्बा का सिलेक्शन ऑडिशन्स के जरिए हुए है.

मालूम हो कि 28 वर्षीय करन देओल बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद की फैमिली के तीसरी पीढ़ी के एक्टर है. सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करन देओल पल पल दिल के पास फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं और इस फिल्म में उनका साथ दे रही हैं मॉडल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा.

पल पल दिल के पास फिल्म के डायरेक्टर खुद सनी देओल हैं और इसका स्क्रीनप्ले धड़क डायरेक्टर शशांक खेतान ने लिखा है. धर्मेंद के प्रोडक्शन बैनर तले पल पल दिल के पास में करन देओल और सहर बाम्बा के साथ ही सचिन खेड़कर, सिमोन सिंह, कामिनी खन्ना, मन्नू संधू, विजयंत कोहली, नुपुर नागपाल, अर्श वाही समेत कई अन्य कलाकार है. इस फिल्म का म्यूजिक सकेत और परंपरा ने दिया है और यह फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Abhay Deol Post For Nephew Karan Deol: सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास को लेकर चाचा अभय देओल हुए भावुक, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Release Date: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर लांबा की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर इस दिन होगा रिलीज, देखिए रोमांटिक पोस्टर

https://youtu.be/y_m7fW-gl6s

Tags

Advertisement