बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी हम आपको पहले दे चुके हैं. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास है. इस फिल्म का पहला पोस्टर सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. फिल्म के इस पोस्टर में करण देओल की बाहों में अभिनेत्री सहर लाबां बड़े की रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. सहर लांबा की भी ये पहली फिल्म है. सनी देओल ने इस पोस्टर के साथ साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है.
सनी देओल ने इस पोस्टर के साथ लिखा है, ‘एक एडवेंचर स्टोरी जो की मैजिकल मूंमेंट से भरी है. पल पल दिल के पास 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. सनी देओन ने अपने ट्वीट में अपने बेटे करण देओल की फिल्म की सक्सेस के लिए फैंस के दुआएं मांगी है. सनी देओल ने अपने बेटे की बॉलीवुड डेब्यू के लिए उन्हें काफी तैयार किया है. करण के साथ साथ सनी देओल ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है. आपको बता दें सहर लांबा का सेलेक्शन ऑडियन्स के जरिए हुआ है.
पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर धमेंद्र हैं, कहा जाए तो ये फिल्म पूरी तरह से देओल परिवार की फिल्म है. सनी देओल अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि करण देओल अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कितने कामयाब होते हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…