Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैक्सुअल हैरेसमेंट: रॉकस्टार मीशा शफी ने एक्टर अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

सैक्सुअल हैरेसमेंट: रॉकस्टार मीशा शफी ने एक्टर अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

अली जफर पर सिंगर व एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. MeeToo कैंपन के माध्यम से मीशा ने अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की है. इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हर जगह से यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर एक्ट्रेस खुलकर बोलने लगी हैं.

Advertisement
  • April 19, 2018 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  इधर टॉलीवुड एक्ट्रेस श्री रेड्डी जहां इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को लेकर लड़ाई लड़ रही हैं, तो वहीं पाकिस्तान की तरह से भी इस मुद्दे पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दे पर आवाज उठने लगी है. सिंगर व एक्ट्रेस मीशा शफी ने बॉलीवुड कई फिल्मों में काम कर चुके अली जफर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया है.  मीशा ने इस बात का खुलासा MeeToo कैंपेन से जुड़ते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके किया है.

मीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसी हुई है. इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है. मेरा अंतरात्‍मा अब और इसकी इजाजत नहीं देगी. #MeToo’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा. ‘मैं इंडस्ट्री के अपने साथी अली जफर के हाथों यौन उत्पीड़न की कई बार शिकार हुई हूं. यह घटना उस समय नहीं हुई जब मैं कम उम्र थी या इंडस्ट्री में नई थी. यह घटना इस तथ्य के बावजूद हुई कि मैं सशक्त थी, अपने पांव पर खड़ी थी और अपने दिल की बात कहने वाली महिला के तौर पर पहचान रखती थी. यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां थी. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सदमे भरी घटना थी. अली को मैं कई साल से जानती थी और उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया था. मैं उनके इस व्यवहार से छला हुआ महसूस कर रही हूं और मैं जानती हूं मैं अकेली नहीं हूं.’

बता दें कि एक्टर अली जफर ने बॉलीवुड में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘तेरे बिन लादेन’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘टोटल सियापा’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड गाने में अपनी आवाज भी दी है. 

सलमान खान रेस 3 में एक्शन के साथ अपने सुरों का भी बिखेरेंगे जादू

Photo: कलंक की शूटिंग शुरू, सेट से आलिया भट्ट और वरुण धवन ने शेयर की ये तस्वीरें

 

 

Tags

Advertisement