Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी सिंगर को ऑडियंस ने किया रोस्ट, स्टेज पर गाने से किया मना

पाकिस्तानी सिंगर को ऑडियंस ने किया रोस्ट, स्टेज पर गाने से किया मना

नई दिल्ली : पाकिस्तान की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हिरा मानी को ‘प्रीत न करियो कोई’ ‘दो बोल’ और ‘कश्फ’ जैसे कई डेली सोप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. कई जाने माने शोज में काम करने वाली हिरा, गाना भी गाती हैं. लेकिन हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ काफी […]

Advertisement
  • August 21, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हिरा मानी को ‘प्रीत न करियो कोई’ ‘दो बोल’ और ‘कश्फ’ जैसे कई डेली सोप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. कई जाने माने शोज में काम करने वाली हिरा, गाना भी गाती हैं. लेकिन हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ काफी शर्मिंदा करने वाला मोमेंट हुआ.

https://twitter.com/AnasKas45534954/status/1559539236721905670?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1559539236721905670%7Ctwgr%5E17dcf506d58e9c29db03cd09ee346d1c4fd510f2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fstory%2Fpakistani-singer-hira-mani-left-embarrassed-after-crowd-refuses-to-sing-along-with-her-tmovs-1521599-2022-08-20

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर होने का हिरा को खूब गर्व है. लेकिन हाल ही में उनके साथ उन्हीं के एक कॉन्सर्ट में जो हुआ वो काफी शर्मिंदा करने वाला था.दरअसल हिरा को उन्हीं की ऑडियंस ने स्टेज पर गाने के लिए मना कर दिया. अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए उन्हें गाना ना गाने की सलाह भी दे रहे हैं.

स्टेज पर कर दी बेज्जती

हिरा का गाना ‘सवारी’ कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में रहा. इस हिट के बाद वह अपने एक्टिंग से अधिक गाने पर ध्यान देने लगी हैं. ऐसे में 14 अगस्त को हिरा लंदन में ‘जश्न-ए-आजादी’ के मौके पर एक कॉन्सर्ट कर रही थीं. इस दौरान अभिनेत्री स्टेज पर काफी एनर्जी के साथ परफॉर्म कर रही थीं, लेकिन उनकी ऑडियंस उसी एनर्जी के साथ उन्हें सुन रही थीं ये बात कहना शायद थोड़ा गलत हो जाएगा. ऑडियंस का जो रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है वो काफी ठंडा है जिसे देखने के बाद हिरा ने एक कोशिश की थी. उन्होंने अपने गाने ‘जा तुझे माफ किया’ के साथ जनता को भी गाने के लिए कहा. लेकिन हिरा ने जब ऑडियंस की ओर माइक घुमाया और ऑडियंस से ‘आप भी मेरे साथ गाइए’ कहा लेकिन जनता उस समय चुप्पी मार गई.

कई बार कोशिश के बाद भी जनता रही चुप

इतना ही नहीं उन्होंने लगातार दो-तीन बार स्टेज से ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उनके साथ गाने की कोई कोशिश ही नहीं की. हद तो तब हो गई, जब हिरा स्टेज से ये भी कहती नज़र आईं कि अगर जनता उनकी आवाज में आवाज नहीं मिलाएगी, तो वह आगे नहीं गाएंगी. लेकिन किसी को इस बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहाँ यूज़र्स उन्हें ना ही गाने की सलाह दे रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement