नई दिल्ली, करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई है. यह विवाद फिल्म के एक गाने को लेकर है जो ट्रेलर में भी सुनाई दे रहा है. जिसे लेकर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने करण जौहर पर चोरी का आरोप लगाया है.
बी टाउन के सबसे मशहूर निर्देशक कारण जौहर जल्द ही अपनी एक और धमाकेदार फिल्म को पेश करने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का नाम, जुग-जुग जियो है जिसका ट्रेलर भी अब रिलीज़ हो चुका है. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर में सुनाई देने वाले गाने, नाच पंजाबन को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है. यह बवाल पकिस्तान के एक गायक के आरोपों के बाद उठ खड़ा हुआ है. पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक करण जौहर की फिल्म के इस गाने को उनसे चुराने का आरोप लगाया है. दरअसल यह गाना आज का नहीं बल्कि कुछ साल पुराना है. जिसे इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था.
निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का सॉन्ग ‘नाच पंजाबन’ पहले ही पाकिस्तानी सिंगर द्वारा लाया जा चुका है. जहां अब इस गाने को कॉपी करने के लिए करण जौहर विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं. उनके खिलाफ सिंगर अबरार उल हक ने यह आरोप लगाया है. बता दें, पाकिस्तान के जाने माने सिंगर अबरार ने यह इलज़ाम अपने सोशल मीडिया पर लगाया है. जहां वह करण जौहर को उनकी इज़ाज़त के बिना उनका गाना फिल्म में इस्तेमाल करने पर लताड़ लगा रहे हैं.
पाकिस्तान के सिंगर अबरार ने करण जौहर पर आरोप लगाते हुए ट्वीट में लिखा- “मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी.” बता दें, करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग-जुग जियो में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर को कास्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की एक और फैमिली मसाला फिल्म अब देखने को मिलने वाली है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…