Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत-पाक को बांटने वाले ‘जिन्ना’ की बहन पर बनेगा शो, दिखेगा बंटवारे का दर्द

भारत-पाक को बांटने वाले ‘जिन्ना’ की बहन पर बनेगा शो, दिखेगा बंटवारे का दर्द

नई दिल्ली : भारत की जनता पकिस्तान के नाटकों और शोज़ को काफी पसंद करती है. इन दिनों कई ऐसे शोज चर्चा में भी है. अब पकिस्तान और हिन्दुस्तान के बंटवारे पर आधारित एक शो बनने जा रहा है. पकिस्तान के मेकर्स इस शो में कुछ ऐसा दिखाने जा रहे हैं जो कहीं भी नहीं […]

Advertisement
  • August 8, 2022 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत की जनता पकिस्तान के नाटकों और शोज़ को काफी पसंद करती है. इन दिनों कई ऐसे शोज चर्चा में भी है. अब पकिस्तान और हिन्दुस्तान के बंटवारे पर आधारित एक शो बनने जा रहा है. पकिस्तान के मेकर्स इस शो में कुछ ऐसा दिखाने जा रहे हैं जो कहीं भी नहीं है. इस शो में पकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना की नजर से आज़ादी के बाद हुए बंटवारे की पूरी दास्तान दिखाई जाएगी.

बन रहा है पाकिस्तानी शो

जब-जब भारत पकिस्तान के बंटवारे की तस्वीर याद की जाती है तो उसमें दर्द और खौफनाक मंजर भर जाते हैं. इस बंटवारे के लिए जो चेहरा सबसे ज़्यादा जिम्मेदार माना जाता है वो था मोहम्मद अली जिन्ना का. इस भयानक त्रासदी को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं. बॉलीवुड में कई बार इसका ज़िक्र किया गया है लेकिन अब बंटवारे को लेकर एक शो भी आने वाला है. ये शो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बनाया जा रहा है. ये कहानी मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना के नजरिये से पूरी बंटवारे की घटना को दिखाएगी. इस शो का नाम ‘फातिमा जिन्ना: सिस्टर, रिवोल्यूशन, स्टेट्समैन’ है.

कब आएगा शो?

इस शो में ऐसी कई घटनाओं को दिखाया जाएगा जिसने वाकई में दोनों देशों के इतिहास और भविष्य बदल कर रख दिए. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘और डॉट डिजिटल’ (aur.digital) पर इस शो का इंट्रो वीडियो रिलीज होने वाला है. शो की रिलीज फरवरी 2023 में होने की खबर है.

कौन हैं फातिमा जिन्ना?

फातिमा जिन्ना मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की छोटी बहन थीं. मोहम्मद अली जिन्ना पकिस्तान के फाउंडर हैं. फातिमा को पाकिस्तान में ‘मादर-ए-मिल्लत’ (देश की मां) का नाम दिया गया है. उन्होंने बांद्रा से अपनी पढ़ाई पूरी की और कलकत्ता से डेंटल साइंस में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने मुंबई में अपना डेंटल क्लिनिक खोला था. उन्हें महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाने के लिए जाना जाता है.

 

Advertisement