मुंबई: पाकिस्तानी टीवी शो ‘बरजख’ को कंट्रोवर्शियल कंटेंट के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। शो में समलैंगिक प्रेम को दिखने के कारण पाकिस्तान में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आलोचनाओं के बीच, चैनल ‘जिंदगी’ ने हाल ही में घोषणा की है, कि वे 9 अगस्त 2024 को इस शो को पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ‘जिंदगी’ से हटा देगा।
शो ‘बरजख’ में पाकिस्तान के प्रसिद्ध अभिनेता फवाद खान और सनम सईद ने अहम भूमिका निभाई हैं। शो की कहानी एम फवाद खान के किरदार सैफुल्लाह और लोरेंजो के बीच के रोमांस पर आधारित है। वहीं इसका निर्देशन असीम अब्बासी द्वारा किया गया हैं, जो ‘चुड़ैल्स’ जैसे शो भी काम कर चुके हैं। ‘चुड़ैल्स’ को भी रिलीज़ के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
चैनल ‘जिंदगी’ ने एक बयान में कहा, “हम ‘बरजख’ और अपने वैश्विक दर्शकों के समर्थन के लिए आभारी हैं। लेकिन पाकिस्तान में लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसे यूट्यूब से हटाने का निर्णय लिया गया है। हम दर्शकों की समझ और समर्थन की सराहना करते हैं।” चैनल ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद कहा है।
बता दें, ‘बरजख’ का प्रीमियर 19 जुलाई 2024 को हुआ था और इसे यूट्यूब और जी5 पर प्रसारित किया गया था। शो में समलैंगिक प्रेम को लेकर निर्माताओं की कड़ी आलोचना की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप चैनल यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर है।
ये भी पढ़ें: Bollywood: एक्टर अश्वथ भट्ट के साथ तुर्की में हुई लूटपाट और मारपीट, आलिया भट्ट संग कर चुके काम
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…
झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…