Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी गर्ल आयेशा का फैज़ान के साथ निक़ाह, मेहर के 15 लाख भी दिए

पाकिस्तानी गर्ल आयेशा का फैज़ान के साथ निक़ाह, मेहर के 15 लाख भी दिए

Viral: मुंबई के रहने वाले फैज़ान अंसारी ने बिना दुल्हन के पाकिस्तानी लड़की से शादी रचा ली है. खबर के मुताबिक़ फैज़ान ने बीते महीने पाकिस्तान की वायरल गर्ल आयशा से निकाह की ख़्वाहिश जाहिर की थी. जिसके बाद फैज़ान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल भी हुआ था. फैज़ान ने कहा था […]

Advertisement
पाकिस्तानी गर्ल आयेशा का फैज़ान के साथ किया निक़ाह, मेहर के 15 लाख भी दिए
  • January 5, 2023 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Viral: मुंबई के रहने वाले फैज़ान अंसारी ने बिना दुल्हन के पाकिस्तानी लड़की से शादी रचा ली है. खबर के मुताबिक़ फैज़ान ने बीते महीने पाकिस्तान की वायरल गर्ल आयशा से निकाह की ख़्वाहिश जाहिर की थी. जिसके बाद फैज़ान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल भी हुआ था. फैज़ान ने कहा था कि वह भारत में पाकिस्तानी दूतावास चले जाएंगे और आगामी दिनों में वीजा के लिए अर्ज़ी भी दे देंगे। लेकिन उन्हें आयशा चाहिए।

 

• एकतरफ़ा निकाह हुआ पूरा

यही नहीं, फैज़ान ने कहा था कि उन्होंने मेहर के तौर पर आयशा को 15 लाख रुपये तक देने का ख़्याल है. पकिस्तान जाकर आयशा के हक मेहर देकर उससे निकाह करेगा और उसे अपनी बीवी बनाकर मुंबई ले आएगा. अब ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़, फैज़ान ने अपनी तरफ से निकाह की रस्में पूरी कर दी है और अपनी इस एकतरफ़ा मोहबब्त में वो सिर्फ आयशा का इंतज़ार कर रहे हैं. फैज़ान का कहना है कि अब जो कुछ है वो आयशा के हाथ में हैं.

• नहीं मिला पाकिस्तानी वीज़ा

अब ख़बर है कि, पाकिस्तानी दूतावास ने फैज़ान को पाकिस्तान का वीजा देने से इनकार कर दिया और अब उन्होंने आयशा की गैर-मौजूदगी में भारत में ही नकली शादी रचा ली. इस एकतरफा निकाह के लिए फैज़ान ने एक मौलवी साहब को बुलाया और अपने नाम के दस्तख़त कर दिए. अब उनका कहना है कि आगे का फैसला आयशा के हाथ में हैं.

• 15 लाख का चेक भी किया जारी

बता दें, अपने वादे के मुताबिक़ फैज़ान ने मेहर के लिए आयशा के नाम से 15 लाख का चेक भी जारी किया। फैज़ान का कहना है कि वह उसे बेइंतेहा पसंद करते हैं और उनकी ख़्वाहिश है कि वह पाकिस्तान जाकर आयशा से निकाह कर लें. यही नहीं, वह अपनी तमाम रस्मों-रिवाज़ को मुंबई के साथ-साथ लाहौर में भी कराना चाहते हैं. उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहा कि वो लगातार आयशा की टीम के साथ राब्ते में है. वीडियो के आगे इस शख्स ने आयशा के नाम का ज़िक्र करते हुए तीन बार “कुबूल” भी किया और साथ ही उम्मीद जताई कि आयशा भी अपनी तरफ से उनके इस पैगाम को “कुबूल” करेगी.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement