साउथ नहीं Bollywood को Pakistani सिनेमा की पटखनी! दुनिया भर में छाई ये फिल्म

नई दिल्ली : एक बार फिर दुनिया भर में किसी फिल्म का डंका बज रहा है. कमाल की बात तो ये है कि इस बार ये फिल्म ना तो बॉलीवुड से है और ना ही साउथ सिनेमा से है. बल्कि ये फिल्म पड़ोसी मुल्क पकिस्तान से है जो इस समय ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का नाम ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ है. जो पकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.

दुनिया भर में कर रही है ट्रेंड

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का डंका अब पूरी दुनिया में बज चुका है जिसकी गूंज सीधा बॉलीवुड तक पहुंच रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी की फेमस जोड़ी फवाद खान और माहिरा खान दिखाई दे रही है. वर्ल्डवाइड मार्केट में फिल्म ने 50 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है. फिल्म अब ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है. इसके अलावा भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस समय ये फिल्म UAE बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है. ट्रेंडिंग के मामले में फवाद खान की यह फिल्म कनाडा में टॉप 6 में, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 8वें और यूके में 9वें नंबर पर है. बता दें, यह फिल्म 25 देशों में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी.

बनाए कई रिकार्ड्स

हैरानी की बात तो ये है कि द लेजेंड ऑफ मौल जट्ट पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसे 400 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. फवाद-माहिरा की फिल्म की कामयाबी से निर्देशक और पूरी कास्ट काफी खुश है. जहां अब इस फिल्म ने पाकिस्तानी सिनेमा के लिए पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. इतना ही नहीं क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक सभी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. बता दें, ये फिल्म 1979 में आई क्लासिक कल्ट मूवी मौला जट्ट की रीमेक है. जिसे उस समय भी लोगों ने काफी प्यार दिया था. अब भी दर्शक इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Ae Dil Hai MushkilBollywood newsBollywood news and gossipEntertainment NewsFawad KhanFawad Khan moviesFawad Khan showsKapoor SonsMahira KhanMahira Khan movies
विज्ञापन