Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Joyland के बैन होने पर भड़की पाकिस्तानी ट्रांस एक्ट्रेस, पूछा- इस्लाम को कैसा खतरा?

Joyland के बैन होने पर भड़की पाकिस्तानी ट्रांस एक्ट्रेस, पूछा- इस्लाम को कैसा खतरा?

नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. जहाँ पड़ोसी मुल्क ने इस समय अपनी उस फिल्म को बैन कर दिया है जिससे उसे ऑस्कर में एंट्री मिली थी. फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हो रहा है. इस फिल्म का नाम जॉयलैंड है जिसकी कई देश […]

Advertisement
  • November 16, 2022 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. जहाँ पड़ोसी मुल्क ने इस समय अपनी उस फिल्म को बैन कर दिया है जिससे उसे ऑस्कर में एंट्री मिली थी. फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हो रहा है. इस फिल्म का नाम जॉयलैंड है जिसकी कई देश सराहना भी कर चुके हैं. फिल्म के बैन होने के बाद पूरी कास्ट इस समय नाखुश और नाराज़ है. पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली इस फिल्म को मेकर्स के देश में रिलीज़ होने की अनुमति ना मिल पाने पर अब फिल्म की ट्रांस कलाकार अलीना खान ने चुप्पी तोड़ी है.

दुखी हैं एक्ट्रेस

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अलीना खान बैन होने वाली बवाली फिल्म जॉयलैंड का हिस्सा हैं. अब पाकिस्तान में फिल्म के बैन होने पर उन्होंने निराशा जताई है. एक समाचार पत्र से बात करते हुए अलीना ने कहा कि वो इस फैसले से काफी उदास हैं. अलीना ने बताया कि इस फिल्म में पाकिस्तान या इस्लाम के खिलाफ कुछ भी नहीं दिखाया गए है. अलीना ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है आखिर इस फिल्म की वजह से इस्लाम को कैसे खतरा हो सकता है? इस फिल्म के बैन होने से पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी भी काफी उदास है.

अलीना का टूटा दिल

अलीना के शब्दों में- फिल्म में उन्हें अपना रोल काफी पसंद आया था. फिल्म में उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग, आजाद, डोमिनेटिंग, आउटस्पोकन रहा है. मुझे उस रोल से प्यार हो गया था. जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला था तब वह काफी खुश हो गई थीं कि उन्हें दबा-सहमा रोल निभाना नहीं पड़ रहा है, जैसा कि पाकिस्तान में ज्यादातर ट्रांसजेंडर्स को दिखाया जाता है. वे अपने काम से भी खुश थीं लेकिन अब फिल्म पर लगे बैन ने उनका दिल तोड़ दिया है. बता दें, फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपनी कला का पीछा करते हुए ड्रामा थिएटर ज्वाइन कर लेता है. इस दौरान उसे एक ट्रांस महिला से प्यार हो जाता है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement