इन पाकिस्तानी अभिनेत्रीयों का बॉलीवुड करियर हुआ फ्लॉप, Salman khan भी नहीं बचा पाए

नई दिल्ली : कई बार दूसरे देशों से लोग भारत आते हैं अपना नाम कमाने और बॉलीवुड में करियर बनाने. कई बार ये फार्मूला काम नहीं करता है. हालांकि हाल ही के वर्षों में भारत में कई ऐसे विदेशी कलाकार आए हैं जिन्हें यहां की जनता और इंडस्ट्री दोनों ने अपना लिया है. लेकिन कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्हें फिल्में मिलने के बाद भी इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम या करियर नहीं मिल पाया. आइए आज आपको बताते हैं वो कौन सी पाकिस्तानी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें बॉलीवुड में काम तो मिला लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा.

वीना मलिक

ज़िन्दगी 50-50, सुपर मॉडल, मुंबई 125 किलोमीटर और दाल में कुछ काला है जैसी बॉलीवुड फिल्में वीना के नाम हैं. बवाजूद इसके वीना का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा. इसके बाद वीना बिग बॉस में भी नज़र आईं.

सारा लॉरेन

बॉलीवुड में सारा लॉरेन को भी खूब काम मिला लेकिन उनका बॉलीवुड सफर भी फ्लॉप ही रहा. फिल्म ‘कजरारे’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसके बाद वह मर्डर 3, बरखा, इश्क क्लिक, सल्तनत और फ्रॉड सैयां जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

जेबा बख्तियार

जेबा बख्तियार राज कपूर की फिल्म हिना में लीड रोल नज़र आईं. इस फिल्म को लोकप्रियता तो खूब मिली लेकिन जेबा को आगे कमा नहीं मिल पाया. बॉलीवुड में नाकामयाब हाथ आज़माकर वह वापस पाकिस्तान लौट गईं.

 

सोमी अली

पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली का बॉलीवुड करियर भी फ्लॉप ही रहा. लेकिन वह काफी विवादों में रहीं।1993 से 1997 तक चार साल में उन्होंने 8 फिल्में की जो सारी फ्लॉप रहीं. सलमान खान के साथ साथ उनका अफेयर के चर्चे खूब चले. आज भी वह सलमान को लेकर कुछ ना कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

bold pakistani actressFlop pakistani actressesMeesha ShafiPakistani Actresses who failed in bollywoodSalma AghaSalman khan भी नहीं बचा पाएSara LorenVeena MalikZeba Bakhtiarइन पाकिस्तानी अभिनेत्रीयों का बॉलीवुड करियर हुआ फ्लॉप
विज्ञापन