Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा की पति ने घरेलू कलह के चलते गोली मार कर दी हत्या

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा की पति ने घरेलू कलह के चलते गोली मार कर दी हत्या

पाकिस्तान की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस रेशमा की उसकी पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. रेशम अपने भाई के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में नौशेरा जिले में रहती थी, जहां उसके घरेलू हिंसा के दौरान पति फैदा खान ने रेशमा पर गोली चला दी.

Advertisement
pakistani actress reshma shot dead by her husband in Nowshera Kalan area
  • August 9, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस रेशमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान मूल अभिनेत्री रेशमा की घरेलू विवाद में उनके पति ने ही गोली मारकर हत्या की है. खबर है कि पिछले काफी लंबे समय से एक्ट्रेस रेशमा और उनके पति फैदा खान के बीच रिश्ते खराब चल रहे थे, जिसके बाद से रेशमा अपनी भाई और माता पिता के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में नौशेरा जिले में रह रही थीं. वहीं पुलिस ने रेशमा के पति फैदा खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस रेशमा फैदा खान की चौथी पत्नी थीं. फैदा खान बुधवार को रेशमा के ससुराल गया था ताकि वह उसे लेकर घर वापस आ सके. वहीं रेशमा ने पति फैदा खान के साथ जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. इतने में फैदा खान ने गुस्से में आकर रेशमा पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद रेशमा की मौके पर मौत हो गई.

एक्ट्रेस रेशमा को पाकिस्तान के फेमस ड्रामा ‘Zhobal Goluna’के लिए जाना जाता है. बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ हिंसा का ग्राफ बढ़ता ही जा रही है. खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ इस साल हिंसा का ये 15वां मामला है. हाल ही में पाकिस्तानी स्टेज सिंगर सनबुल की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. खबर थी कि आरोपी सनबुल को एक निजी पार्टी में ले जाना चाहता था, लेकिन उसके मना करने पर आरोपी ने सनबुल पर गोली चला दी.

Stree Song Kamariya: स्त्री में नोरा फतेही के आइटम डांस कमरिया ने राजकुमार राव को किया दीवाना

Manmarziyaan Trailer Celeb Reactions: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

https://youtu.be/yb5PZzRxtx8

 

Tags

Advertisement